'दही' नहीं, 'तायिर' शब्द करेंगे यूज- 'Aavin' ने कहा, पर FSSAI का निर्देश- Dahi ही लिखें, भड़के CM- थोपी जा रही हिंदी

Curd name controversy in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने इस नोटिफिकेशन के माध्यम से हिंदी को कथित तौर पर थोपे जाने की आलोचना करते हुए एक रोज पहले बुधवार (29 मार्च, 2023) को कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को देश के दक्षिणी हिस्सों से ‘‘निकाल देना’’ चाहिए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Curd name controversy in Tamil Nadu: दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में दही ने सियासी माहौल को खट्टा कर दिया है। वहां दुग्ध उत्पादन संघ आविन (Aavin) ने कहा है कि वह अपने पैकेट्स पर हिंदी शब्द ‘दही’ की जगह पर तमिल शब्द ‘तायिर’ का ही यूज करेगा। हालांकि, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इन पैकेटों पर ‘दही’ लिखने का निर्देश दे दिया है। इस बीच, सूबे के सीएम एम.के.स्टालिन ने इस कदम को ‘‘हिंदी को थोपाना’’ करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही इसकी कड़ी आलोचना की है।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक सीनियर अफसर ने बताया कि आविन के नाम से जाना जाने वाला ‘तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ’ दही के लिए ‘तायिर’ शब्द का ही इस्तेमाल करेगा और एफएसएसएआई को भी इस बारे में बता दिया गया है।

संबंधित खबरें

प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री एस.एम.नसर ने यह माना किया कि सरकार को एक चिट्ठी मिली है, जिसमें यह निर्देश अगस्त से पहले लागू करने को कहा गया है। उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि राज्य में हिंदी के लिए कोई जगह नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed