CUSAT Stampede: भगदड़ में चार छात्रों की मौत के बाद एक्सपर्ट कमेटी गठित, VC और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब

CUSAT Stampede: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले में कोचीन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से बात की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू की जा रही है।

CUSAT Stampede

भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई थी

CUSAT Stampede: केरल के CUSAT विश्वविद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं कई अन्य घायल भी हुए थे। अब इस मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की गई है। केरल सरकार ने कहा है कि वार्षिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ मामले की जांच के लिए उसने एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है।

उधर, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले में कोचीन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से बात की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू की जा रही है। घटना पर दुख जताते हुए राज्यपाल ने कहा, यह एक बड़ी क्षति है, मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ्ज्ञ है, जिन्होंने अपने युवा और प्रतिभाशाली बच्चों को खो दिया।

कुलपति और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब

केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञ समिति दिशा-निर्देश भी तैयार करेगी। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब इस तरह के आयोजन किए जाते हैं तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने का जिम्मा आयोजकों का होता है। राज्य के कानून एवं उद्योग मंत्री पी. राजीव ने कहा कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में एर्नाकुलम के सभी सभागारों को परामर्श जारी किए हैं लेकिन इनमें शैक्षिक संस्थानों को शामिल नहीं किया गया है।

मृतकों में तीन विवि के छात्र

जानकारी के मुताबिक, हादसे में चार मृतकों में विश्वविद्यालय के तीन छात्र और चौथा व्यक्ति बाहरी था। वहीं कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त ए. अकबर ने बताया कि पुलिस की मदद के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ था। शुरुआती कार्यवाही पूरी होने के बाद तीन विद्यार्थियों अतुल थांबी, अन्न रुफथा और सारा थॉमस के शवों को विश्वविद्यालय परिसर लाया गया। घटना में मारा गया चौथा व्यक्ति पलक्कड़ का रहने वाला अल्विन था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited