CVoter Survey in Kashmir:बहुमत चाहता है जल्द चुनाव हो, ज्यादातर को लगता है अब्दुल्ला और मुफ्ती का कोई भविष्य नहीं

Article 370 in Kashmir:सीवोटर सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बहुमत चाहता है राज्य का दर्जा बहाल हो, जल्द चुनाव हो वहीं ज्यादातर लोगों को लगता है अब्दुल्ला और मुफ्ती जैसे नेताओं का कोई भविष्य नहीं।

सीवोटर सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बहुमत चाहता है राज्य का दर्जा बहाल हो

CVoter Survey in Jammu and Kashmir: संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद सीवोटर द्वारा किए गए एक विशेष सर्वेक्षण से पता चलता है कि उत्तरदाताओं का एक बड़ा हिस्सा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में न केवल पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होते देखना चाहता है, बल्कि वहां जल्द विधानसभा चुनाव भी चाहता है।5 अगस्त, 2019 से जम्मू और कश्मीर को केंद्र द्वारा केंद्र शासित प्रदेश के रूप में प्रशासित किया गया है और लद्दाख भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

सीवोटर सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर 64 प्रतिशत उत्तरदाताओं की राय है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य बनना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के भीतर भी जम्मू क्षेत्र में 73 प्रतिशत और कश्मीर घाटी में 71 प्रतिशत लोग समान विचार रखते हैं।

अधिकांश लोग यह भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव हों। कुल मिलाकर, तीन-चौथाई उत्तरदाताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव तुरंत या 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ होने चाहिए।

End Of Feed