CWC Meeting: इसके बारे में सोचेंगे- CWC मीटिंग में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जब उठी मांग तो बोले रायबरेली सांसद

CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में हुई। सीडब्लूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में राहुल गांधी से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालने को कहा। इस बार रायबरेली और वायनाड से सांसद चुने गए राहुल गांधी ने कहा कि वो सोचकर बताएंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

लोकसभा में विपक्ष का नेता बनेंगे राहुल गांधी?

सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे...।
End Of Feed