CWC Meeting: इसके बारे में सोचेंगे- CWC मीटिंग में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जब उठी मांग तो बोले रायबरेली सांसद
CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में हुई। सीडब्लूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में राहुल गांधी से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालने को कहा। इस बार रायबरेली और वायनाड से सांसद चुने गए राहुल गांधी ने कहा कि वो सोचकर बताएंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
लोकसभा में विपक्ष का नेता बनेंगे राहुल गांधी?
सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे...।
रायबरेली या वायनाड कहां से इस्तीफा देंगे राहुल गांधी?
वहीं सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड या रायबरेली कौन सी सीट छोड़ेंगे ये अभी तय नहीं हुई है। इस पर राहुल गांधी ही फैसला करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा- "रायबरेली या वायनाड में से उन्हें कौन सी सीट छोड़नी चाहिए, यह पूरी तरह से राहुल गांधी को तय करना है।"
खराब प्रदर्शन की होगी समीक्षा
कार्य समिति की बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- "जिन राज्यों में हमारा प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है, उनकी समीक्षा के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited