Cyclone Biparjoy: अमित शाह ने गुजरात में प्रभावित इलाकों का किया दौरा,बताया- कैसी थी तैयारी, क्यों नहीं गई एक भी जान
Cyclone Biparjoy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके बाद बताया कि इससे निपटने के लिए कैसी तैयारी की गई। जिससे इस बड़े संकट में एक भी लोगों की जान नहीं गई। यह संतोष की बात है।
Cyclone Biparjoy: अमित शाह ने गुजरात में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
Cyclone Biparjoy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। कच्छ जिले में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को हवाई सर्वेक्षण किया। अमित शाह एक हेलीकॉप्टर से कच्छ जिला मुख्यालय भुज पहुंचे और जखौ का हवाई सर्वेक्षण किया। जहां गुरुवार की रात शक्तिशाली चक्रवात ने कहर बरपाया था। वे मांडवी शहर के एक अस्पताल में घायल लोगों से और कच्छ के जखाऊ में शेल्टर होम में स्थानांतरण हुए लोगों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही किसानों, एनडीआरएफ और बीएसएफ कर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। फिर गृह मंत्री वापस भुज गए और चक्रवात के बाद की स्थिति पर चर्चा की। चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए भुज में कलेक्टर कार्यालय में सीएम भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
एक भी जान नहीं गई, इससे संतोष होता है
बैठक बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक रखी थी जिसमें तंत्र को सतर्क करने के लिए अलग-अलग बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सूचनाओं को आदन प्रदान हुआ। 140 किमी की रफ्तार के साथ चक्रवात जब तट से टकराता है और तीसरे दिन इसकी समीक्षा करते हैं तब पता चलता है कि एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, तब काम करने का संतोष होता है।
NDRF की 19, SDRF की 13 टीमें थीं तैनात
अमित शाह ने कहा कि NDRF की 19 टीमें, SDRF की 13 टीमें और रिर्जव 2 बटालियन ने मिलकर काम किया। भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गॉर्ड, BSF, स्टेट रिर्जव पुलिस, राज्य की पुलिस ने मिलकर काम किया है। मोबाइल टावर, अस्पताल जहां भी बिजली नहीं है वहां डिजी सेट लगाए गए हैं। बिजली सुचारु करने के लिए 1133 टीमें लगी हैं इनके साथ कल से 400 टीमें और जोड़ी जाएंगी।
इस तरह हुआ राहत और बचाव कार्य
अमित शाह ने कहा कि कुल 1,08,208 लोग, 73,000 पशुओं को सलामत और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम हुआ। हवा के तेज झोंकों से पेड़ ना उखड़ें उसके लिए करीब 3,27,890 पेड़ों की छटाई की गई। सभी जिलों से 4,317 होर्डिंग को हटाया गया और करीब 21,585 नांवों को समुंदर से बाहर लाया गया। 1 लाख से अधिक मछुआरों को किनारे पर लाया गया।
20 जून की शाम तक सभी गांवों में आ जाएगी बिजली
अमित शाह ने कहा कि चक्रवात के दौरान 3400 गांवों में बिजली काटी गई थी जिसमें से 1600 गांवों में बिजली सुचारु कर दी गई है। मुझे तंत्र ने विश्वास दिलाया है कि 20 जून की शाम तक सभी गांवों में बिजली सुचारु कर दी जाएगी। चक्रवात के दौरान चली तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे उखड़ जाने से कई कस्बों और सैकड़ों गांवों की बिजली कट गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited