Cyclone Biparjoy: अमित शाह ने गुजरात में प्रभावित इलाकों का किया दौरा,बताया- कैसी थी तैयारी, क्यों नहीं गई एक भी जान

Cyclone Biparjoy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके बाद बताया कि इससे निपटने के लिए कैसी तैयारी की गई। जिससे इस बड़े संकट में एक भी लोगों की जान नहीं गई। यह संतोष की बात है।

Cyclone Biparjoy: अमित शाह ने गुजरात में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

Cyclone Biparjoy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। कच्छ जिले में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को हवाई सर्वेक्षण किया। अमित शाह एक हेलीकॉप्टर से कच्छ जिला मुख्यालय भुज पहुंचे और जखौ का हवाई सर्वेक्षण किया। जहां गुरुवार की रात शक्तिशाली चक्रवात ने कहर बरपाया था। वे मांडवी शहर के एक अस्पताल में घायल लोगों से और कच्छ के जखाऊ में शेल्टर होम में स्थानांतरण हुए लोगों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही किसानों, एनडीआरएफ और बीएसएफ कर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। फिर गृह मंत्री वापस भुज गए और चक्रवात के बाद की स्थिति पर चर्चा की। चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए भुज में कलेक्टर कार्यालय में सीएम भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

एक भी जान नहीं गई, इससे संतोष होता है

बैठक बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक रखी थी जिसमें तंत्र को सतर्क करने के लिए अलग-अलग बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सूचनाओं को आदन प्रदान हुआ। 140 किमी की रफ्तार के साथ चक्रवात जब तट से टकराता है और तीसरे दिन इसकी समीक्षा करते हैं तब पता चलता है कि एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, तब काम करने का संतोष होता है।

NDRF की 19, SDRF की 13 टीमें थीं तैनात

अमित शाह ने कहा कि NDRF की 19 टीमें, SDRF की 13 टीमें और रिर्जव 2 बटालियन ने मिलकर काम किया। भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गॉर्ड, BSF, स्टेट रिर्जव पुलिस, राज्य की पुलिस ने मिलकर काम किया है। मोबाइल टावर, अस्पताल जहां भी बिजली नहीं है वहां डिजी सेट लगाए गए हैं। बिजली सुचारु करने के लिए 1133 टीमें लगी हैं इनके साथ कल से 400 टीमें और जोड़ी जाएंगी।

End Of Feed