चक्रवाती तूफान Biparjoy का कहर, पेड़ और खंभे उखड़े, टूटी दीवारें, देखें वीडियो

Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तटों से टकराने के बाद 125 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने जमकर तबाही मचाई। कच्छ में हवा की मार के चलते पेट्रोल पंप भी धवस्त हो गया।

Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय गुजरात तट पर टकराने के बाद कहर बरपाना शु्रू कर दिया है। भीषण हवा के प्रकोप के चलते कई इलाकों में भारी तबाही देखने को भी मिली है। इस दौरान गुजरात के कच्छ में हवा की मार के चलते पेट्रोल पंप भी धवस्त हो गया। कहीं पेड़ उखड़ गए, खंभे गिर गए और दीवारें गिर गईं। बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय उत्तरी अरब सागर में केंद्रित है और यह 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र तट के करीब पहुंचा। जिसकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘बिपारजॉय’ देर रात तक गुजरात के कच्छ जिला स्थित जखौ बंदरगाह के नजदीक ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में टकराया। जिसके चलते राहत एवं बचाव कार्य को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी कमर कस ली। इस क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर आठ तटीय जिलों से 94,000 से अधिक लोगों को निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 15 टीम और एसडीआरएफ की 12 टीम के अलावा भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तट रक्षक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed