Delhi Rain: दिल्ली-NCR पर चक्रवात बिपरजॉय का असर! झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
Delhi Rain: कई दिनों की तपती गर्मी के बाद, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
दिल्ली में जमकर हुई बारिश
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली। वैसे मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए बारिश का अनुमान जताया था। आज की बारिश पर चक्रवात बिपरजॉय का भी असर हो सकता है।
मौसम हुआ सुहावना
बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया। बारिश की खुशी लोगों की चेहरों पर साफ नजर आई। कई दिनों की तपती गर्मी के बाद, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। फ़िरोज़ शाह रोड, कर्तव्य पथ, आरके पुरम सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा के कुछ स्थानों में बारिश हुई है।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम में बदलाव भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुरूप है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के शुरू में कहा गया था कि चक्रवात बिपोरजॉय से दिल्ली, राजस्थान और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है। गुरुवार को गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास आए चक्रवात के कारण तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ हीअधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
हो सकती है और बारिश
आईएमडी के मुताबिक, शहर में सामान्यत बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक बारिश होने की संभावना है।
गुजरात में बिपरजॉय का कहर
अरब सागर से उठा तूफान बिपारजॉय गुजरात में दस्तक दे चुका है। इसने गुजरात में काफी तबाही मचाई है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन 23 लोग घायल हो गए हैं और राज्य के लगभग 1,000 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited