Cyclone Biparjoy Status, Tracker LIVE Updates: चक्रवात के बाद गुजरात में बारिश, खोले गए द्वारकाधीश मंदिर के कपाट
Cyclone Biparjoy Status, Tracker LIVE Updates: चक्रवात के बाद गुजरात में बारिश, खोले गए द्वारकाधीश मंदिर के कपाट
Cyclone Biparjoy Live Tracker, Route, Map, Location, Speed LIVE News in Hindi: अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र में टकराया। इससे भारी तबाही हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवात की चपेट में आने से 22 लोग घायल हुए और 940 गांव अंधेरे में डूब गए। इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात के तट से टकराने के बाद 100 किलोमीटर के ज्यादा रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और समुद्र में ज्वार उठे। चक्रवात से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं। तटवर्ती इलाकों से 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
चक्रवात के बारे में जानें सब कुछ
Cyclone Biparjoy Tracker, Live Status: Watch Here
हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं- सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने चक्रवात से होने वाली किसी भी क्षति से बचाव के लिए अथक प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ। मैं राज्य की जनता का उनके सहयोग के लिए आभारी हूं।खोले गए द्वारकाधीश मंदिर के कपाट
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि आज शाम 5 बजे द्वारकाधीश मंदिर के कपाट खोले गए। चक्रवात से पहले लोगों को शरणस्थलों में शिफ्ट किया गया था और अब जहां भी पेड़, बिजली के खंभे गिरे हैं उसका सर्वे किया जा रहा है। रात से ही इसपर काम शुरू हो चुका है।मांडवी में तेज बारिश, सड़कों पर जलभराव
गुजरात के कच्छ के मांडवी में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है।गुजरात में करीब 80000 बिजली के खंभे गिरे
गुजरात सरकार में एंव आपदा प्रबंधन प्रभारी ऋषिकेश पटेल ने कहा कि हमने 54,000 लोगों को शेल्टर होम में आश्रय दिया था और करीब 80,000 बिजली के खंभे गिरे हैं, सबस्टेशन आदि में खराबी आने की वजह से विद्युत प्रणाली को नुकसान पहुंचा है। PGVCL के कर्मचारी कच्छ में विद्युत प्रणाली की बहाली के लिए कार्यरत है। चक्रवात से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है और करीब 71 पशुओं की जान गई है।उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा चक्रवात बिपरजॉय
आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और अब यह गुजरात के कच्छ जिले में धोलावीरा के पास स्थित है। चक्रवात की तीव्रता थोड़ी कम हुई है, अब यह 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला चक्रवाती तूफान है।'तटवर्ती इलाकों को पहुंचा ज्यादा नुकसान'
गुजरात के कच्छ में टकराने के बाद सुपर साइक्लोन बिपरजॉय अब पाकिस्तान होकर राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इस चक्रवात ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में बदंरगाहों, मकानों और पेड़ों के साथ दूसरे इंफ्रास्ट्रचर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।मांडवी में भारी बारिश से बुरा हाल
गुजरात में दस्तक देने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने काफी तबाही मचाई है। मांडवी में भारी बारिश से बुरे हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाको में जलभराव की समस्या बन गई है। साथ ही कई घरों में भी पानी जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।राजस्थान के कई जिलों में एसडीआरएफ तैनात
इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की आठ और किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया है।राजस्थान में तेज हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने राजस्थान में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की हैं। दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दोपहर तक 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवायें चलने का अनुमान है। विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसी के साथ भीलवाडा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, नागौर में तेज गरज के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।Cyclone Biparjoy LIVE Tracking: राजस्थान के जालोर-बाड़मेर में भारी बारिश
बिपरजॉय का असर राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला जहां जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात कुछ स्थानों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश हुई है और आज भी इन दोनों जिलों और इनके आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है।13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा चक्रवात
गुजरात तट के पास पहुंचने के दौरान चक्रवात 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस दौरान हवा की गति 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे से 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी। प्रशासन ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तक उसने आठ तटीय जिलों में रहने वाले 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में भेजा है। अधिकरियों ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को तैनात किया गया।Cyclone Biparjoy LIVE Tracking: कमजोर पड़ा चक्रवात
सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ की तीव्रता गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद कम होकर ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और यह कमजोर पड़ गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक यह दक्षिण राजस्थान के ऊपर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।गुजरात : सामने आ रहीं तबाही की तस्वीरें
चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने के बाद धीरे-धीरे तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। नलिया में पेट्रोल पंप तबाह हो गया है। मांडवी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि भावनगर में मवेशियों को बचा रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। जगह-जगह वृक्ष एवं बिजली के खंभे गिरे हैं। इसके चलते 940 गांवों में बिजली आपूर्ति रोकी गई है।मांडवी शहर में गुल रही बिजली
मांडवी शहर में पूरी तरह से बिजली गुल रही। तेज हवाओं के कारण जखौ-मांडवी रोड के साथ-साथ मांडवी शहर में कई पेड़ उखड़ गए। जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा, "अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।" उन्होंने कहा, "हवा की गति बहुत तेज है। अभी हर जगह बारिश हो रही है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।" उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमें मामूली नुकसान हुआ है जैसे 200 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, 250 पेड़ उखड़ गए हैं और हमने एहतियात के तौर पर पांच तहसीलों में बिजली आपूर्ति काट दी है।"गुजरात : पिता-पुत्र की मौत
गुजरात में ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के कारण हो रही तेज बारिश के बीच भावनगर में बृहस्पतिवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। चक्रवात के बृहस्पतिवार को कच्छ जिले में दस्तक देने के बाद भावनगर सहित गुजरात के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है। वहीं कच्छ जिले में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा चली और भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया।पश्चिम रेलवे ने चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द कीं
पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ ने बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी। पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।22 लोगों के घायल होने की खबर
चक्रवात तूफान की चपेट में आने से गुजरात में 22 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि 940 गांव अंधेरे में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। यह नालिया से 30 किलोमीटर उत्तर में है। इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राजस्थान में सभी इंतजाम पूरे: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी इंतजाम कर लिये गये हैं। गहलोत ने कहा कि उन्होंने कल मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मौसम विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये हैं। गहलोत ने भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कल एक समीक्षा बैठक कर नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लोगों के दलों का गठन कर दिया गया है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जालौर जिलों में चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण जोधपुर और उदयपुर संभाग में 16 और 17 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर के आसपास के इलाकों में और 17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के आसपास के इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने नुकसान के बारे में बताया
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के गुरुवार शाम को गुजरात में कच्छ के तट से टकराने के बाद तेज हवाएं चलने के कारण देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ उखड़े गए, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कच्छ जिले के जखौ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं। सांघवी ने कहा कि शाम सात बजे तक चक्रवात संबंधी घटनाओं के कारण मौत की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ गिरने से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना के दल द्वारका के अलग-अलग हिस्सों में उखड़े पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम कर रहे हैं।कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर में 10 दिनों तक छाये रहने के बाद चक्रवात ‘बिपारजॉय’ ने गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के नजदीक दस्तक दे दी है और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसने कहा कि यह प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी। चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते एजेंसियों को सतर्क रखा गया है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि घने संवहनी बादलों के कच्छ और देवभूमि द्वारका जिलों में प्रवेश के बाद चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह मध्य रात्रि तक पूरी होगी।गुजरात के कई शहरों में भारी नुकसान
गुजरात के कई शहरों में बहुत तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। कई स्थानों में पेड़ उखड़ गए। पेड़ टूटकर घरों पर गिर गए। पेट्रोल पंपों को नुकसान पहुंचा है। गुरजात के गृह मंत्री समीक्षा कर रहे हैं।सौराष्ट्र और कच्छ में लैंडफॉल
आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधी रात तक लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी रहेगी।आधी रात तक जारी रहेगा लैंडफॉल
लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईएमडी का कहना है कि आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी।भारी वर्षा के साथ130 किमी प्रति घंटे हवा चलने की उम्मीद
पश्चिमी नौसेना कमान चीफ स्टाफ ऑफिसर ओपीएस रियर एडमिरल कुणाल राजकुमार ने कहा कि हम उत्तरी गुजरात क्षेत्र में भारी वर्षा के साथ करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद कर रहे हैं। गुजरात क्षेत्र में नौसैनिक स्टेशन 25 से अधिक विशेषज्ञ टीमों के साथ तैयार हैं। इन टीमों में विविध चिकित्सा विशेषज्ञ, अच्छे तैराक के साथ-साथ पोर्टेबल चेन सेट, काटने के उपकरण जैसे उपकरण शामिल हैं जो मलबे और गिरे हुए पेड़ों को हटाने में बहुत उपयोगी हैं।गुजरात के तट से टकराया महातूफान बिपरजॉय, तबाही शुरू
महातूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया। कच्छ में जखाऊ पोर्ट से भी टकराया। द्वारका में कई मकान की दीवारें गिरीं। कई घरों की खिड़कियां टूटीं। लैंडफॉल शुरू। कुछ देर में तूफान की रफ्तार तेज होगी। लैंड फॉल के वक्त 115 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चल रही हैं।बचाव के लिए 15 जहाज और 7 विमान तैनात
चक्रवात बिपरजॉय के लिए गुजरात तट पर तैयारियों पर पर भारतीय तटरक्षक ने कहा कि 15 जहाज तैयार हैं। समुद्र में बचाव कार्यों के लिए एसएआर की भूमिका में 7 विमान तैनात। 29 जेमिनी नावों के साथ 23 आपदा राहत दल, नावों के लिए 50 ओबीएम (आउट बोर्ड मोटर), 1000 लाइफजैकेट और 200 लाइफबॉय, नागरिक अधिकारियों की सहायता के लिए आईसीजी स्टेशनों में गठित की गई हैं।आधी रात तक जारी रहेगा लैंडफॉल
आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) से करीब 80 किमी दक्षिण पश्चिम दिशा में है। देवभूमि द्वारका से 130 किमी पश्चिम पश्चिम दिशा में है। जखाऊ बंदरगाह के पास आज शाम से लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू होगी। आधी रात तक जारी रहेगी।सुरक्षा के लिए 7 एयरक्राफ्ट तैयार
कोस्ट गार्ड के IG एके हरबोला ने कहा कि 7 एयरक्राफ्ट तैयार हैं। लैंडफॉल की संभावना के चलते 27 आपदा प्रबंधन टीम भी तैयार की गई हैं। हम राज्य सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं।शाम 6 बजे मांडवी के पास टकराएगा महातूफान
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ने कहा कि लैंडफॉल प्रक्रिया शाम को शुरू होगी और आधी रात तक जारी रहेगी। भारी से अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है और बाढ़ की भी संभावना है। हाई अलर्ट स्थानों में रहने वालों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। यह महा तूफान शाम 6 बजे मांडवी से टकराएगा। 90 से 100 KM के बीच हवाएं चल रही हैं।मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश
गुजरात: मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है, क्योंकि च्रकवात'बिपारजॉय'थोड़ी देर में गुजरात तट से टकराएगा।Cyclone Biparjoy LIVE Tracking: डराने लगा है समुद्र का शोर
समुद्र में ऊंची-ऊची लहरें उठ रही हैं। समुद्र का शोर एव हवाओं की रफ्तार मन में भय पैदा करने वाला है। अब से करीब एक घंटे बाद चक्रवात तट से टकराएगा। उस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा होने वाली है। ऐसे में समझा जा सकता है कि बिपरजॉय किस तरह की तबाही ला सकता है।द्वारका में आखों के लेवल तक आया समुद्र का स्तर
द्वारका में समुद्र का स्तर ऑय लेवल के करीब पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि थोड़े समय में चक्रवात तट से टकराएगा। हवाएं तेज चल रही हैं और समंदर में ज्वार तेज उठ रहा है। तेज हवाएं दहशत फैला रही हैं।द्वारका में हवा के थेपेड़ों ने उखाड़े पेड़
द्वारका में तेज हवाओं ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। एक जगह पर कार का दरवाजा टूट गया। अलग-अलग जगहों पर छोटे-छोटे पेड़ उखड़ने शुरू हो गए हैं। अभी हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे हैं। यह रफ्तार यदि 150 किलोमीटर तक हुई तो क्षति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बड़े-बड़े वृक्ष उखड़ सकते हैं। कमजोर इमारतें जमींदोज हो सकती हैं।Cyclone Biparjoy LIVE Tracking: द्वारका में तेजी के साथ दस्तक दे रहा चक्रवात
चक्रवात बिपरजॉय अब से करीब दो घंटे बाद गुजरात तट से टकराएगा। इस बीच गुजरात तटवर्ती इलाकों में हवा की रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हवाओं के रुख और चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। द्वारका में तेज हवाओं की चपेट में आकर बिजली और टेलिफोन के खंभे नीचे गिरे हैं। हवाएं इतनी तेज हैं कि बिना किसी सहारे के खड़ा हो पाना मुश्किल है। द्वारका में चक्रवात तेज गति से दस्तक दे रहा है।मीडियाकर्मियों को सावधानी बरतने का निर्देश
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को सभी मीडिया संस्थानों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्मचारियों को चक्रवात बिपारजॉय के कवरेज के लिए भेजते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतें। चक्रवात बिपारजॉय बृहस्पतिवार सुबह गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर था। मौसम विभाग ने चक्रवात के बृहस्पतिवार शाम तक गुजरात तट से टकराने और क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है।जामनगर के न्यू पोर्ट में भी अलर्ट
चक्रवाती तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। बिपरजॉय तूफान को लेकर जामनगर के न्यू पोर्ट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं चक्रवात को लेकर तैयारी के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।बरCyclone Biparjoy LIVE Tracking: पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने दी जानकारी
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीडीएम) ने कहा है कि चक्रवात बिपारजॉय बृहस्पतिवार दोपहर या शाम को दस्तक देगा और अपने साथ भारी बारिश और तूफान लाएगा। चक्रवात के कारण कराची और हैदराबाद जैसे शहरों में भारी बाढ़ आ सकती है। पीएमडी द्वारा जारी हालिया अलर्ट में कहा गया है कि चक्रवात कराची से लगभग 310 किलोमीटर दक्षिण, थाटा से 300 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और केटी बंदर से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की दूरी पर है।पाक में 62,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा
चक्रवात बिपारजॉय के बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने से पहले देश के दक्षिणी सिंध प्रांत में लगभग 62,000 लोगों को उनके घरों से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वर्तमान में ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’में तब्दील हो चुका बिपारजॉय भारत और पाकिस्तान के करीब पहुंच रहा है, जिसकी वजह से अधिकारी जानमाल के संभावित नुकसान को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं।वडोदरा में अलर्ट पर AN-32 विमान
महातूफान बिपरजॉय को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के मांडवी शहर में भी छोटे-मोटे रोजगार और दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। हालांकि सड़कों पर काफी हलचल नजर आ रही है। गुजरात में सेना की 27 रिलीफ टीम तैनात की गई हैं। साथ ही सेना की इंजीनियरिंग और मेडिकल टीम अलर्ट है। वडोदरा में AN-32 विमान को अलर्ट रखा गया है।Cyclone Biparjoy LIVE Tracking: कच्छ-द्वारका में तेज हुई हवाएं
चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखा रहा है। द्वारका में हवाएं तेज हो गई हैं और समुद्र में ज्वार उठ रहे हैं। चक्रवात के शाम चार बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के तट से टकराते समय हवा की रफ्तार प्रतिघंटे 150 किलोमीटर की हो सकती है। कच्छ में भी हवाएं तेज हो गई हैं और समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं।RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited