Biparjoy: अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है बिपरजॉय, एस्ट्रोनॉट ने दिखाई विहंगम तस्वीर
एक ट्वीट में इस अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस स्टेशन से खींची गई तस्वीरों को साझा किया। इसमें अरब सागर में चक्रवाती तूफान की लहर दिखाई दे रही है।
तरिक्ष से कैसा दिख रहा बिपरजॉय (Twitter@Sultan AlNeyadi)
Biparjoy: भारत-पाकिस्तान चक्रवात बिपरजॉय से निपटने की तैयारी में जुटे हैं। तूफान के गुरुवार शाम को गुजरात तट से टकराने की संभावना है। आईएमडी ने इससे व्यापक नुकसान की संभावना जताई है। इस बीच एक अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अलनेयादी ने अंतरिक्ष से इस तूफान की शानदार तस्वीर ली है। एक ट्वीट में इस अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस स्टेशन से खींची गई तस्वीरों को साझा किया। इसमें अरब सागर में चक्रवाती तूफान की लहर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- बिपरजॉय से गुजरात पर आफत, लेकिन दिल्ली सहित इन राज्यों में भी मौसम पर पड़ेगा असर
बिपरजॉय के गुरुवार शाम को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल करने की उम्मीद है। गंभीर चक्रवाती तूफान 6 जून 2023 को अरब सागर के ऊपर विकसित हुआ था। तूफान में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम हवाएं हैं और यह उत्तर पश्चिम में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
भारी बारिश और आंधी का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के लिए भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। कच्छ क्षेत्र में उबड़-खाबड़ समुद्र और तेज हवा की गति से कहर बरपाने की आशंका है, खासकर उन जगहों पर जहां चक्रवात की तीव्रता से हवा की गति 135 किमी प्रति घंटे तक होने की संभावना है। अनुकूल वायुमंडलीय वातावरण, गर्म समुद्र की सतह के तापमान और पहले से मौजूद कम दबाव वाले क्षेत्र सहित कई कारकों के संयोजन से बिपरजॉय विकसित हुआ है।
गुजरात और महाराष्ट्र में राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 33 टीमें बनाई गई हैं। एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, जिसमें एनडीआरएफ की चार टीमें कच्छ जिले में, तीन-तीन राजकोट और देवभूमि द्वारका में, दो जामनगर में, और एक-एक पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में तैनात हैं।
गुजरात में 74,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार को जखाऊ बंदरगाह के पास चक्रवात बिपरजॉय की दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है और बचाव व राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। मई 2021 में 'ताउते' चक्रवात के बाद दो साल के भीतर राज्य में आने वाला यह दूसरा चक्रवात होगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ तटीय जिलों में कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, अकेले कच्छ जिले में लगभग 34,300 लोगों को, जबकि जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited