Cyclone Biparjoy news: बिपरजॉय को लेकर सेना का मेगा प्लान, गरुड़ कमांडो से लेकर C-130J तैयार
Cyclone Biparjoy news: भारतीय वायु सेना ने वड़ोदरा में एक AN-32 विमान, अहमदाबाद में चेतक हेलीकॉप्टर (आवश्यकता के अनुसार), दिल्ली में एक C-130J परिवहन विमान तैयार रखा है। इसके अलावा जामनगर, भुज और नलिया में गरुड़ कमांडो को भी तैयार रखा गया है।
चक्रवात बिपरजॉय से निपटने के लिए सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। तस्वीर- PRO Defence, Gujarat
Cyclone Biparjoy news : भारतीय सेना ने पूरे गुजरात में भुज, जामनगर, गांधीधाम धरंगधरा के साथ-साथ नलिया, द्वारका और मांडवी के अग्रिम स्थानों पर 27 से अधिक राहत कॉलम तैनात किए हैं। भुज, गांधीधाम, जामनगर और ध्रांगधारा में भी इंजीनियर और मेडिकल टीम तैयार है। सेना के अधिकारियों ने नागरिक प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से राहत कार्यों की योजना बनाई है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग लिया और संकट के इस समय में पूर्ण समर्थन का वचन दिया।
गरुड़ कमांडो तैयार
भारतीय वायु सेना ने वड़ोदरा में एक AN-32 विमान, अहमदाबाद में चेतक हेलीकॉप्टर (आवश्यकता के अनुसार), दिल्ली में एक C-130J परिवहन विमान तैयार रखा है। इसके अलावा जामनगर, भुज और नलिया में गरुड़ कमांडो को भी तैयार रखा गया है।
गोताखोरों की टीम भी तैयार
भारतीय नौसेना ने बचाव और राहत के लिए ओखा, पोरबंदर और वलसुरा, जामनगर में गोताखोरों और अच्छे तैराकों की 10 से 15 टीमों (प्रत्येक में 5 लोग शामिल हैं) को तैनात किया है। जरूरत के हिसाब से और टीमें तैनात की जाएंगी।
चिकित्सा टीम बनाई गई
ओखा और पोरबंदर में 10-12 लोगों को ले जाने की क्षमता वाली चार जेमिनी श्रेणी की फुलाए हुए नौकाएं भी तैयार रखी गई हैं। प्रभावित लोगों को भोजन और राहत सामग्री प्रदान करने के लिए ओखा, पोरबंदर और वलसुरा में सामुदायिक रसोई और भारतीय नौसेना की चिकित्सा टीमों की स्थापना की गई है।
15 जहाज, 7 विमान तैयार
गुजरात के सभी 8 तट रक्षक स्टेशनों को खोज और बचाव भूमिका में 15 जहाजों और 7 विमानों के साथ उच्चतम स्थिति में रखा गया है। इसके अलावा, 29 जेमिनी बोट, 50 ओबीएम, लगभग 1000 लाइफजैकेट और 200 लाइफबॉय के साथ 23 आपदा राहत दल तैनात किए गए हैं। उनकी समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया टीम भी किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मौसम पर दिया जा रहा अपडेट
तटीय क्षेत्रों में लोगों संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय तटरक्षक इकाइयां स्थानीय आबादी, हितधारकों, नाविकों, तेल प्रबंधन एजेंसियों के साथ लगातार बातचीत कर रही हैं। मौसम और चक्रवात की सलाह लगातार दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited