सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रहेगा चक्रवात Biparjoy, जानिए आपके शहर को कब और कैसे करेगा प्रभावित

Cyclone Biparjoy Update: चक्रवाती तूफान सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रहेगा। मौसम विभाग कहना है कि चक्रवाती तूफान कई राज्यों में अपना असर दिखाएगा। राजस्थान में भारी बारिश तो मध्य प्रदेश में वज्रपात की संभावना है। इसके अलावा गोवा के तटों पर भी लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात बिपरजॉय काफी खतरनाक होता जा रहा है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ रहा है, गुजरात तट पर हवाओं की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। इतना ही नहीं समुद्री लहरें भी प्रचंड होती जा रही हैं। अब इस तूफान को गुजरात तट से टकराने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, ऐसे में एनडीआरएफ, बीएसएफ और तीनों सेनाओं ने अपनी कमर कस ली है।

तटीय क्षेत्रों से करीब 45 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल कर आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है। चक्रवाती तूफान को कम से कम करने के लिए पूरे गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की करीब 33 टीमें तैनात की गई हैं। इस बीच अगर आपको ऐसा लग रहा है कि यह चक्रवाती तूफान सिर्फ गुजरात तक सीमित रहेगा, तो ऐसा नहीं है। मौसम विभाग कहना है कि चक्रवाती तूफान कई राज्यों में अपना असर दिखाएगा।

राजस्थान में गरज के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के गुजरात तट से टकराने के बाद 15 जून राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग में गरज के साथ बारिश होगी। 16 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 17 जून तक जोधपुर, उदयपुर और अजमेर भारी बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है।

End Of Feed