Cyclone Biparjoy Update: साइक्लोन बिपरजॉय ने थामी रेलवे की रफ्तार, 67 ट्रेनें कैंसिल; देखिए पूरी लिस्ट
Cyclone Biparjoy Update: पश्चिम रेलवे ने तटीय गुजरात की तरफ जाने वाली अपनी 56 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया। एक विज्ञप्ति में कहा गया- "तटीय गुजरात में गांधीधाम, वेरावल, ओखा, पोरबंदर जाने वाली 56 ट्रेनों को अहमदाबाद, राजकोट और सुरेंद्रनगर में ही रोक दिया गया है।
साइक्लोम बिपरजॉय का दिखने लगा असर
Cyclone Biparjoy Update: साइक्लोम बिपरजॉय का भारत में असर दिखने लगा है। बिपरजॉय ने रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। एक के बाद एक ट्रेनें कैंसिल होने लगी हैं। साइक्लोन बिपरजॉय के कारण भारतीय रेलवे ने 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
पश्चिम रेलवे ने कैंसिल की ट्रेनें
कैंसिल ट्रेन लिस्ट
तस्वीर साभार : ANI
गुजरात में आने वाले चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण पश्चिम रेलवे ने खराब मौसम से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से गुजरने वाली 67 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सोमवार को एक बयान में कहा गया कि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड दिया जाएगा।56 ट्रेनें पहले गंतव्य से पहले समाप्त
पश्चिम रेलवे ने तटीय गुजरात की तरफ जाने वाली अपनी 56 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया। एक विज्ञप्ति में कहा गया- "तटीय गुजरात में गांधीधाम, वेरावल, ओखा, पोरबंदर जाने वाली 56 ट्रेनों को अहमदाबाद, राजकोट और सुरेंद्रनगर में ही रोक दिया गया है। 13 जून से 15 जून के बीच करीब 95 ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।"
कैंसिल ट्रेन लिस्ट
तस्वीर साभार : ANI
रेलवे हुआ सक्रिय
साइक्लोन बिपरजॉय के प्रभाव को कम करने के लिए रेलवे ने अपने आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया है। इस चक्रवात के इस सप्ताह गुजरात में दस्तक देने की आशंका है। रेलवे ने अपने नेटवर्क पर भावनगर, महुवा, वेरावल से पोरबंदर, ओखा से हापा और गांधीधाम क्षेत्र सहित संवेदनशील खंडों की पहचान की है। रेलवे ने जोनल रेलवे मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया है और विभिन्न विभागों द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। उसने भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में मंडल मुख्यालयों में आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन भी किया है। रेल मंत्रालय ने कई स्थानों पर हवा की गति की नियमित निगरानी और हवा का वेग 50 किमी प्रति घंटे से अधिक होने पर ट्रेनों को विनियमित या बंद करने के निर्देश, वास्तविक समय की निगरानी और समन्वय के लिए ऑनलाइन समूहों का गठन, और मौसम विभाग की वेबसाइट की लगातार निगरानी समेत कई कदम उठाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited