Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से गुजरात में तबाही, 200 पड़े उखड़े, 940 गांवों में बिजली गुल, राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान
Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। तट से टकराने के बाद तेज हवाओं और बारिश की चपेट में आने से बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। इशके चलते मालिया तहसील के 45 गांव अंधेरे में डूब गए।
चक्रवात बिपरजॉय से गुजरात में भारी तबाही।
Cyclone Biparjoy Update: अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ तट से टकराया। तट से टकराने के बाद इससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात की चपेट में आने से 22 लोगों के घायल होने और 940 गांवों के अंधेरे में डूबने की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर पर पड़ गया है। इसने राजस्थान के ऊपर दबाव का क्षेत्र बनाया है। राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बाडमेर सहित दो जिलों में रेड अलर्ट है। चक्रवात से करीब 200 पेड़ों के उखड़ने की खबर है। गुजरात के कई जिलों में आज भी बारिश होने की उम्मीद है।
Cyclone Biparjoy status, tracker
बिजली के खंभे उखड़े
चक्रवात ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। तट से टकराने के बाद तेज हवाओं और बारिश की चपेट में आने से बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। इशके चलते मालिया तहसील के 45 गांव अंधेरे में डूब गए। मोरबी पीजीवीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जेसी गोस्वामी ने कहा कि वे बाकी बचे नौ गांवों में बिजली व्यवस्था को बहाल कर रहे हैं।
सौराष्ट्र-कच्छ के ऊपर है चक्रवात
चक्रवात पर गुरुवार देर रात मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया। उसने शुक्रवार सुबह तक चक्रवात के कमजोर होने की उम्मीद जताई। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात कमजोर होकर शाम तक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंभीर चक्रवाती तूफान अभी सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के ऊपर है और इसके उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। बाडमेर सहित दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात की रफ्तार कम होकर 105-115 किलोमीटर प्रतिघंटे की हो गई है। साथ इसकी श्रेणी अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान से बदलकर गंभीर चक्रवाती तूफान कर दी गई है। 16 जून को राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिम रेलवे ने चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द कीं
पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ ने बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी। पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।
पीएम ने सीएम से स्थिति की जानकारी ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात करके शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' के आने के बाद राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अन्य मामलों के साथ-साथ जंगली जानवरों, विशेषकर गिर के जंगल में शेरों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited