Cyclone Biparjoy: और करीब आया चक्रवात बिपरजॉय, 150 KMPH जा सकती है हवा की रफ्तार, गुजरात में अलर्ट
Cyclone Biparjoy Update : रिपोर्टों के मुताबिक जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी में टाइफून रिसर्च सेंटर के रिसर्चर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि 'यह चक्रवात दूसरी बार प्रबल हो गया है। इसकी रफ्तार में 75 किलोमीटर का और इजाफा हुआ है और यह 195 किलोमीटर प्रति घंटे की अपनी चरम तीव्रता पर पहुंचेगा।
चक्रवात को देखते हुए गुजरात में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Cyclone Biparjoy Update : अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट दिया है। आईएमडी का कहना है कि अत्यंत गंभीर चक्रवात का रूप धारण कर चुके बिपरजॉय को लेकर गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अभी यह चक्रवात अरब सागर में पूर्वमध्य में स्थित है। इसके 15 जून की दोपहर तक गुजरात स्थित मांडवी और पाकिस्तान स्थित कराची से गुजरने की संभावना है। विभाग के मुताबिक चक्रवात की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है जो कि 150 किलोमीटर तक जा सकती है।
गुजरात में येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट किया, गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय रविवार सुबह 5.20 बजे अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यह पोरबंदर से लगभग 480 किमी. दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किमी. दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, कच्छ में नलिया से 610 किमी. दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 580 किमी. पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, पाकिस्तान के कराची से 780 किमी दक्षिण में केंद्रित था। चक्रवात को देखते हुए गुजरात के कई भागों में अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है।
अरब सागर में उठा सबसे प्रबल चक्रवात है
रिपोर्टों के मुताबिक जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी में टाइफून रिसर्च सेंटर के रिसर्चर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि 'यह चक्रवात दूसरी बार प्रबल हो गया है। इसकी रफ्तार में 75 किलोमीटर का और इजाफा हुआ है और यह 195 किलोमीटर प्रति घंटे की अपनी चरम तीव्रता पर पहुंचेगा। चक्रवात तौकते के बाद यह अरब सागर में उठा सबसे प्रबल साइक्लोन है।'
महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलर्ट
IMD ने अरब सागर के ऊपर से उठ रहे अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर तटीय महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए रविवार को 'तूफान' का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने एक बयान में एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बिजली के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होगी। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।
राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की देर रात गुजरात और पाकिस्तान के तट से टकरा सकता है। इसका असर दक्षिणी राजस्थान में 14 जून से दिखने लगेगा। उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रफ्तार की हवाओं के साथ बारिश होगी। 16 और 17 से इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो', अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को X पर मिली धमकी
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी
आज की ताजा खबर Live 11 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने सीरिया को ईरान से संबंधों पर दी चेतावनी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Modi 3.0: भारत की सियासत में लिखा गया नया अध्याय, जब नरेंद्र मोदी ने की जवाहरलाल नेहरू की बराबरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited