Cyclone Biparjoy: राजस्थान में तूफान बिपरजॉय से भारी तबाही, सड़कें बनीं तालाब,मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में कहर बरपाने के बाद राजस्तान में तबाही मचा रहा है। लगातार हो रही बारिश से राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है।

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान में कहर बरपा रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तबाही मचा रहा है। पाली में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है। बिपरजॉय के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान से धीरे-धीरे कम होकर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने के बाद उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बेहद भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनासकांठा और पाटन जिले में निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय दक्षिण राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है और रविवार को इसके तीव्र बने रहने तथा गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसके कारण बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक पिछले छह घंटे में दक्षिण राजस्थान के मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में बना दबाव 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ गया और जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित रहा। इसके पूर्व-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ते रहने और अगले 12 घंटे तक अपनी तीव्रता बरकरार रखने के आसार हैं।

आईएमडी के अनुसार गुरुवार शाम को गुजरात तट से टकराने के बाद चक्रवात जब आगे बढ़ा और ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ से ‘दबाव’ क्षेत्र में तब्दील हो गया, तब उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और पाटन के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। ‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (एसईओसी) के मुताबिक, शनिवार शाम छह बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में बनासकांठा के अमीरगढ़ तालुका में 206 मिलीमीटर, जबकि दांता और धानेरा तालुका में क्रमश: 168 और 164 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, साबरकांठा जिले के पोसीना में इस अ‍वधि में 151 मिलीमीटर, जबकि बनासकांठा जिले के दंतीवाड़ा में 150 मिलीमीटर, पालनपुर में 136 मिलीमीटर, दीसा में 132 मिलीमीटर, देवदार में 101 मिलीमीटर और पाटन जिले के संतालपुर में 134 मिलीमीटर व राधनपुर में 125 मिलीमीटर पानी बरसा।

End Of Feed