Cyclone Biporjoy Impact: साइक्लोन बिपरजॉय का कहर! दर्जनों ट्रेनें रद्द, अंधेरे में डूबे सैकडों गांव; गुजरात से लेकर दिल्ली तक असर

Cyclone Biporjoy Impact: साइक्लोन बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखने को मिला है। बिपारजॉय के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है।

गुजरात से लेकर दिल्ली तक दिखा बिपरजॉय का कहर

Cyclone Biporjoy Impact: साइक्लोन बिपरजॉय का असर गुजरात से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। गुजरात में जहां बिपरजॉय ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। वहीं राजस्थान में तेज और दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिली है। मुंबई में भी इसका असर देखने को मिला है।

गुजरात में तबाही

साइक्लोन बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखने को मिला है। बिपारजॉय के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है। तूफान से बिजली के 5,120 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 4,600 गावों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 3,580 गावों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है वहीं 1,000 से अधिक गांवों में अब भी बिजली नहीं है। उन्होंने बताया कि कम से कम 600 पेड़ उखड़ गए हैं और राज्य के तीन राजमार्गों में टूट-फूट तथा पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया है। चक्रवाती तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं, कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

End Of Feed