Cyclone Fengal Live Tracker: चक्रवात फेंगल का दिख रहा असर, तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश, NDRF की टीमें तैनात

Cyclone Fengal Live Tracker IMD Updates, साइक्लोन फेंगल लाइव Alert, Status, Affected Areas, Landfall, IMD Weather Forecast Heavy Rainfall Alert Today Hindi News Updates: IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवात 'फेंगल' में तब्दील हो सकता है। यह 30 नवंबर की सुबह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 50-70 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।

Cyclone Fengal

तमिलनाडु के कई जिलों में हो रही भारी बारिश।

Cyclone Fengal Live Tracker IMD Updates, साइक्लोन फेंगल लाइव Alert, Status, Affected Areas, Landfall, IMD Weather Forecast Heavy Rainfall Alert Today Hindi News Updates : बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव का क्षेत्र अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेगा। चेन्नई मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अभी यह तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपश्चिम हिस्से में है और त्रिनकोमली से करीब 100 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थिर है। इसे गहरे दबाव वाले तूफान को चक्रवात फेंगल नाम दिया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह चक्रवाती तूफान तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में नुकसान पहुंचा सकता है। नुकसान की आशंका और इसके खतरे को देखते हुए नौसेना ने एक व्यापक आपदा योजना तैयार की है।

चेन्नई मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के तट से टकराने के बाद पुडुचेरी, कडलोर, विलुपुरम, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम के अलग-अलग जगहों में भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चेन्नई, तिरूवल्लुर, रानीपेट, तिरूवन्नामलाई, कलाकुरिची, पेराम्बलुर, अरियालुर, पुडुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरूवरुर, नागापट्टिनम, मयिलाडुथुरई एवं कराईकल इलाके में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2,000 एकड़ की फसल प्रभावित हुई

इस चक्रवाती तूफान के स्वरूप को देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने भी तैयारी की है। कोस्ट गार्ड ने का कहना है कि इसके जहाजों, एयरक्रॉफ्ट एवं रडार स्टेशनों से मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और उन्हें बंदरगाह पर लौटने के लिए कहा गया है। तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में तूफान का असर अभी से ही दिखने लगा है। राज्य के कावेरी डेल्टा इलाके में बीती रात से ही भारी बारिश जारी है। इससे खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि कडलोर एवं मयिलाडुथुराई जिलों जो कि डेल्टा का ही हिस्सा हैं, यहां अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश से इलाके में कम से कम 2,000 एकड़ की फसल प्रभावित हुई है।

लोगों से राहत शिविरों में जाने की अपील

इलाके में भारी बारिश को देखते हुए तिरुवरूर, कडालोर, नागापट्टिनम, मयिलाडुथुरई जिलों के स्कूल एवं कॉलेज में 27 नवंबर को छुट्टी कर दी गई। चेन्नई, चेंगेलपेट, अरियालुर एवं कांचिपुरम के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई। IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवात 'फेंगल' में तब्दील हो सकता है। यह 30 नवंबर की सुबह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 50-70 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है। इससे तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से राहत शिविरों में जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका

सीएम ने कार्ययोजना की समीक्षा की

इस बीच, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री स्टालिन ने स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना की समीक्षा की। स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वे अधिकारी शामिल हुए जिन्हें वर्षा संबंधी कार्यों की निगरानी तथा समन्वय का कार्य सौंपा गया है। जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पर्याप्त संख्या में राहत शिविर और चिकित्सा दल तैयार हैं और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। स्टालिन ने अधिकारियों से कहा कि राहत केंद्रों को ‘सभी सुविधाओं के साथ तैयार’ रखा जाना चाहिए और निचले इलाकों से लोगों को पहले ही निकाला जाना चाहिए।

एनडीआरएफ की टीमें तैनात

तंजावुर जिले में एनडीआरएफ की दो टीम भेजी गई हैं। तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपत्तनम और कुड्डालोर जिलों में से प्रत्येक के लिए दो टीम (एक एनडीआरएफ की और दूसरी राज्य की) भेजी गई हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, मछुआरों को पहले ही समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और अधिकांश नावें किनारे पर लौट आई हैं। इसमें कहा गया कि गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को निकटतम बंदरगाहों पर जाने को कहा गया है। राज्य और जिला स्तर पर आपात परिचालन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन, मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम और राज्य के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited