Cyclone Fengal Live Tracker: चक्रवात फेंगल का दिख रहा असर, तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश, NDRF की टीमें तैनात

Cyclone Fengal Live Tracker IMD Updates, साइक्लोन फेंगल लाइव Alert, Status, Affected Areas, Landfall, IMD Weather Forecast Heavy Rainfall Alert Today Hindi News Updates: IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवात 'फेंगल' में तब्दील हो सकता है। यह 30 नवंबर की सुबह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 50-70 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।

तमिलनाडु के कई जिलों में हो रही भारी बारिश।

Cyclone Fengal Live Tracker IMD Updates, साइक्लोन फेंगल लाइव Alert, Status, Affected Areas, Landfall, IMD Weather Forecast Heavy Rainfall Alert Today Hindi News Updates : बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव का क्षेत्र अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेगा। चेन्नई मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अभी यह तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपश्चिम हिस्से में है और त्रिनकोमली से करीब 100 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थिर है। इसे गहरे दबाव वाले तूफान को चक्रवात फेंगल नाम दिया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह चक्रवाती तूफान तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में नुकसान पहुंचा सकता है। नुकसान की आशंका और इसके खतरे को देखते हुए नौसेना ने एक व्यापक आपदा योजना तैयार की है।

चेन्नई मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के तट से टकराने के बाद पुडुचेरी, कडलोर, विलुपुरम, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम के अलग-अलग जगहों में भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चेन्नई, तिरूवल्लुर, रानीपेट, तिरूवन्नामलाई, कलाकुरिची, पेराम्बलुर, अरियालुर, पुडुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरूवरुर, नागापट्टिनम, मयिलाडुथुरई एवं कराईकल इलाके में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2,000 एकड़ की फसल प्रभावित हुई

इस चक्रवाती तूफान के स्वरूप को देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने भी तैयारी की है। कोस्ट गार्ड ने का कहना है कि इसके जहाजों, एयरक्रॉफ्ट एवं रडार स्टेशनों से मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और उन्हें बंदरगाह पर लौटने के लिए कहा गया है। तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में तूफान का असर अभी से ही दिखने लगा है। राज्य के कावेरी डेल्टा इलाके में बीती रात से ही भारी बारिश जारी है। इससे खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि कडलोर एवं मयिलाडुथुराई जिलों जो कि डेल्टा का ही हिस्सा हैं, यहां अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश से इलाके में कम से कम 2,000 एकड़ की फसल प्रभावित हुई है।

End Of Feed