Cyclone Michaung Tracker: 'मिचौंग' से मची खलबली! चेन्नई के पास पहुंचा तो आई WFH की एडवाइजरी
Cyclone Michaung Tracker: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के पांच दिसंबर, 2023 को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (तीन दिसंबर, 2023) को इसे लेकर कहा था कि वह चक्रवात 'मिचौंग' को लेकर देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।
Cyclone Michaung Tracker: चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु के चेन्नई शहर के पास पहुंच चुका है। फिलहाल यह शहर के पू्र्वी-उत्तर पूर्व हिस्से से लगभग 100 किमी दूर है। तूफान के प्रभाव के चलते चेन्नई और उसके आस-पास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश हुई। लगातार भारी बारिश की वजह से शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। हालांकि, नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे रहे। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और इंटरनेट सेवा बाधित हुई।
सूत्रों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन सुबह नौ बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक निलंबति कर दिया गया है, जबकि हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ाने रद्द कर दी गईं। रनवे और टरमैक भी बंद हैं। चेन्नई के रीजनल मेट्रोलॉजी डायरेक्टर ने बालचंद्रन की ओर से बताया गया कि सोमवार (चार दिसंबर, 2023) दोपहर तक यह भीषण रूप लेते हुए गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
मिचौंग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया। हालांकि, इस दौरान पुलिस, दमकल सेवा, स्थानीय प्रशासन, बिजली, दूध और पानी की सप्लाई, अस्पताल, मेडिकल शॉप्स, परिवहन सेवा, पेट्रोल पंप आदि सेवाओं पर असर नहीं पड़ा। आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े दफ्तर भी खुले रहे।
Cyclone Michaung LIVE: कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान मिचौंग, जानिए ताजा स्थिति
वैसे, तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (टीएनएसडीएमए) ने चेन्नई और उसके आसपास में स्थित निजी कंपनियों के लिए सोमवार को वर्क फ्रॉम होम (डब्ल्यूएफएच) की एडवाइजरी जारी की है। आधिकारिक रिलीज में प्राइवेट कंपनियों से गुजारिश की गई कि वे सिर्फ बहुत जरूरी काम के लिए लोगों को ऑफिस बुलाएं। अन्यथा वे उन्हें घर से ही काम करने दें।
चक्रवात के चलते चेन्नई और उसके आस-पास के इलाकों/जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वैसे, पिछले छह घंटे से चक्रवात 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के पांच दिसंबर, 2023 को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट से टकराने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (तीन दिसंबर, 2023) को इसे लेकर कहा था कि वह चक्रवात 'मिचौंग' को लेकर देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।
मोदी ने भाजपा मुख्यालय में चुनावी जीत पर अपने संबोधन के दौरान कहा,''चक्रवात 'मिचौंग' पूर्वी तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। केंद्र सरकार निरंतर राज्य सरकारों के संपर्क में है और उनकी मदद कर रही है। मैं तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और विशेष रूप से आंध्र प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में शामिल होने और स्थानीय प्रशासन की मदद करने का आग्रह करता हूं।''
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' में तब्दील हो गया था। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा तथा दक्षिण आंध्रप्रदेश के तट के समानांतर आगे बढ़ते हुए पांच दिसंबर को पूर्वाह्न नेल्लोर एवं मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंधप्रदेश तट को पार करेगा। इस चक्रवाती तूफान के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited