Cyclone Midhili: भीषण चक्रवात का रूप ले सकता है तूफान 'मिधिली', बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट

Cyclone Midhili: आईएमडी ने कहा, ‘इस तंत्र के उत्तर-उत्तपूर्व दिशा की ओर बढ़ते रहने एवं अगले 24 घंटे में मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने एवं शनिवार तड़के मोंगला एवं खेपूपारा के बीच बांग्लादेश तट को पार कर लेने की आशंका है।

भीषण चक्रवात का रूप ले सकता है तूफान 'मिधिली'।

Cyclone Midhili: बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी का कहना है कि यह दबाव क्षेत्र शुक्रवार को चक्रवात का रूप धारण कर सकता है। इसके बांग्लादेश के तट से टकराने से पहले यह सुंदरबन के इलाके से गुजरेगा। इस दौरान इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को 18 नवंबर तक गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई। इस तूफान को 'मिधिली' नाम दिया गया है।

तूफान ने गहरे दबाव के क्षेत्र का रूप लिया

इससे पहले आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर गहरे दबाव के क्षेत्र का रूप ले लिया और वह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है। उसने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे यह आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के पूर्व- दक्षिणपूर्व में करीब 390 किलोमीटर तथा ओडिशा में पारादीप के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 320 किलोमीटर की दूरी पर था।

शनिवार को बांग्लादेश का तट पार करेगा

आईएमडी ने कहा, ‘इस तंत्र के उत्तर-उत्तपूर्व दिशा की ओर बढ़ते रहने एवं अगले 24 घंटे में मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने एवं शनिवार तड़के मोंगला एवं खेपूपारा के बीच बांग्लादेश तट को पार कर लेने की आशंका है। हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे से 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।’

End Of Feed