दिल्ली समेत कई राज्यों में दिखेगा Cyclone Mocha का असर, जानें कहां-कहां बारिश के साथ आएगा तूफान
Cyclone Mocha: मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के तटीय और सीमावर्ती इलाकों में आठ से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां सात मई से 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी हो सकती हैं।
चक्रवाती तूफान मोचा दिखाएगा असर
Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के आसपास उठ रहे चक्रवाती तूफान मोचा का असर धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम तेजी से बदल रहा है और यहां एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती मोचा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है और इसके असर से कई राज्यों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोचा अपना सबसे ज्यादा असर दिखाएगा। इस कारण आस-पास के इलाकों में बारिशीय गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
8 से 11 मई तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के तटीय और सीमावर्ती इलाकों में आठ से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा 10 मई को अंडमान और निकोबाद द्वीप समूह में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा के कई राज्यों में देखने को मिलेगा यहां तेज हवा और बारिश के कारण पहले से अलर्ट घोषित किया जा चुका है।
हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हवाओं की गति काफी तेज होगी। यहां सात मई से 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी हो सकती हैं।
दिल्ली-यूपी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 मई को बादल छाए रहने के आसार हैं, जिस कारण बूंदबांदी भी हो सकती है। हालांकि, अगले सप्ताह से धीरे-धीरे बादल साफ होगा, जिस कारण तापमान में भी बढ़ना शुरू होगा। दिल्ली में रविवार का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण पारा धीरे-धीरे ऊपर बढ़ना शुरू होगा।
इन राज्यों में हो सकती है बारिशमौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक,सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited