दिल्ली समेत कई राज्यों में दिखेगा Cyclone Mocha का असर, जानें कहां-कहां बारिश के साथ आएगा तूफान

Cyclone Mocha: मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के तटीय और सीमावर्ती इलाकों में आठ से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां सात मई से 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी हो सकती हैं।

चक्रवाती तूफान मोचा दिखाएगा असर

Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के आसपास उठ रहे चक्रवाती तूफान मोचा का असर धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम तेजी से बदल रहा है और यहां एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती मोचा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है और इसके असर से कई राज्यों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोचा अपना सबसे ज्यादा असर दिखाएगा। इस कारण आस-पास के इलाकों में बारिशीय गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

8 से 11 मई तक भारी बारिश के आसार

End Of Feed