Cyclone Mocha: 'मोचा' पर IMD का अपडेट, बंगाल को छोड़ म्यांमार-बांग्लादेश की तरफ बढ़ सकता है चक्रवात
Cyclone Mocha Update: चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ मई को अंडमान एवं निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आगे 10 और 11 मई को भी द्वीप के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी, अंडमान एवं निकोबार और इसके नजदीक अंडमान सागर में नौ मई को हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।
चक्रवात 'मोचा' पर IMD का ताजा अपडेट।
चक्रवात 'मोचा' पर IMD का अपडेट
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक उम्मीद है कि निम्न दबाव का यह क्षेत्र मंगलवार तक एक गहरे दबाव में बदल जाएगा और बुधवार शाम तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है। महापात्रा ने आगे कहा, 'यह चक्रवाती तूफान पहले 11 मई तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-उत्तरपश्चिम क्षेत्र से मध्य क्षेत्र की तरफ बढ़ेगा और फिर इसके बाद वापस लौटते हुए यह बांग्लादेश-म्यांमार के उत्तर-उत्तरपूर्व क्षेत्र की तरफ बढ़ेगा।'
अंडमान एवं निकोबार में भारी बारिश होने का अनुमान
चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ मई को अंडमान एवं निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आगे 10 और 11 मई को भी द्वीप के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी, अंडमान एवं निकोबार और इसके नजदीक अंडमान सागर में नौ मई को हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। हवा की यह रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है।
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की
समुद्र में मौसम की विषम स्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने मछुआरों, पोतों, नौकाओं को इस दौरान समुद्र में न जाने के लिए कहा है। इन्हें समुद्र तट पर लौटने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि चक्रवात को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि चक्रवात 'मोचा' बंगाल के तट से नहीं टकराएगा। ऐसे में इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
एहतियातन सुंदरबन एवं दीघा में अलर्ट जारी
ममता ने कहा, 'चक्रवात मोचा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है...यह पश्चिम बंगाल के तट से नहीं भी टकरा सकता है। फिर भी राज्य के तटवर्ती इलाकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। एहतियात बरतते हुए 10 एवं 11 मई के लिए सुंदरबन एवं दीघा में अलर्ट जारी किया गया है।'
कोलकाता में मौसम गर्म रहने का अनुमान
मौसम विभाग से जुड़े अधिकारी ने कहा कि चक्रवातीय परिस्थितियों के प्रभाव के कारण सोमवार को कोलकाता में मौसम गर्म और परेशान करने वाला रहा। इसी प्रकार के मौसम जारी रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 39 तथा 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तथा सापेक्ष आर्द्रता 88 प्रतिशत रही। वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 तथा न्यूनतम सापेक्ष आर्द्रता 34 प्रतिशत रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited