Cyclone Mocha: 'मोचा' पर IMD का अपडेट, बंगाल को छोड़ म्यांमार-बांग्लादेश की तरफ बढ़ सकता है चक्रवात

Cyclone Mocha Update: चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ मई को अंडमान एवं निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आगे 10 और 11 मई को भी द्वीप के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी, अंडमान एवं निकोबार और इसके नजदीक अंडमान सागर में नौ मई को हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।

चक्रवात 'मोचा' पर IMD का ताजा अपडेट।

Cyclone Mocha : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव को लेकर ताजा अपडेट दिया है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व एवं दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो सकता है। यह इस सप्ताह के बाद बांग्लादेश-म्यांमार के तट की तरफ बढ़ सकता है। इस चक्रवात को मोचा के नाम से जाना जाएगा। चक्रवात का यह नाम यमन ने दिया है। हालांकि, बंगाल के तटवर्ती इलाकों में 'मोचा' को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

चक्रवात 'मोचा' पर IMD का अपडेट

संबंधित खबरें

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक उम्मीद है कि निम्न दबाव का यह क्षेत्र मंगलवार तक एक गहरे दबाव में बदल जाएगा और बुधवार शाम तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है। महापात्रा ने आगे कहा, 'यह चक्रवाती तूफान पहले 11 मई तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-उत्तरपश्चिम क्षेत्र से मध्य क्षेत्र की तरफ बढ़ेगा और फिर इसके बाद वापस लौटते हुए यह बांग्लादेश-म्यांमार के उत्तर-उत्तरपूर्व क्षेत्र की तरफ बढ़ेगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed