Cyclone Mocha: जानिए कहां-कहां तबाही मचाएगा दो दशकों में सबसे शक्तिशाली तूफान मोचा, खाली कराए गए तटीय इलाके

Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती इलाके में आगे बढ़ रहा है। इसलिए तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। यह भारत के पूर्वी तटीय इलाके, बांग्लादेश और म्यामार के तटीय इलाके प्रभावित कर सकता है। इन इलाकों से हजारों लोगों के खाली कराया गया है क्योंकि इन इलाकों में दो दशकों में सबसे शक्तिशाली चक्रवात मोचा आ रहा है।

Cyclone Mocha: कई इलाकों को प्रभावित करेगा चक्रवात मोचा

Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा बंगाल की खाड़ी से तटीय इलाके की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। इसका असर बांग्लादेश, म्यांमार, भारत के कुछ तटीय इलाकों पड़ सकता है। चक्रवात मोचा बांग्लादेश में बहुत बहुत खतरनाक खतरा उत्पन्न कर सकता है। सबसे शक्तिशाली चक्रवातों में से एक चक्रवात मोचा रविवार को बांग्लादेश-म्यांमाार सीमा के पास दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया गया है। तूफान मोचा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। जिसके कारण 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं आगे बड़ रही हैं। बंगाल की खाड़ी में 2-2.5 मीटर ऊंची लहर उठने की आशंका जताई गई है। उत्तरी म्यांमार के निचले इलाकों के साथ-साथ बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के साथ ही भूस्खलन की भी आशंका है।

Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा इन इलाकों कर सकता है प्रभावित

बांग्लादेश-म्यांमाार के तटीय इलाके

भारत में पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके

End Of Feed