Cyclone Remal Impact: चक्रवात रेमल से कितना नुकसान? बांग्लादेश में मची तबाही, WB में भी हालत खराब; पढ़ें अब तक का अपडेट

Cyclone Remal Impact: चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल और उसके तटीय इलाकों में काफी तबाही मचाई है। बंगाल में रेमल ने आधारभूत संरचना और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

चक्रवात रेमल से कितना नुकसान

Cyclone Remal Impact: भारत और बांग्लादेश में चक्रवात रेमल तबाही मचाने के बाद अब कमजोर पड़ गया है। साइक्लोन रेमल का सबसे ज्यादा असर भारत के पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश में देखने को मिला है। बांग्लादेश में लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ गया है, कुछ लोगों की मौत भी हुई है। वहीं बंगाल में भी रेमल ने भारी तबाही मचाई है।

बंगाल में रेमल से कितना नुकसान

चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल और उसके तटीय इलाकों में काफी तबाही मचाई है। बंगाल में रेमल ने आधारभूत संरचना और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण बीती रात 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। इस चक्रवाती तूफान ने बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई। 'रेमल' से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में हुई क्षति को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कोलकाता और राज्य के अन्य तटीय जिलों में झोपड़ियों की छत हवा में उड़ गयीं, पेड़ उखड़ गये और बिजली के खंभे गिर गये, जिस कारण कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।
End Of Feed