भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'रेमल', मचा सकता है तबाही; जानें बंगाल के तट पर कब पहुंचेगा

Remal Cyclone: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' तबाही मचा सकता है। चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अहम जानकारी साझा की है। यह मॉनसून से पहले के सीजन में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है। जो देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा।

चक्रवाती तूफान 'रेमल' मचा सकता है तबाही

IMD Alert for Remal Cyclone in West Bengal: चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार रात तक पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। यह मॉनसून से पहले के सीजन में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है।

गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया रेमल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन जानकारी के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और खेपुपारा से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

सुंदरवन इलाके से सामने आया ये दृश्य

तूफान को लेकर सुंदरवन इलाके के लोगों में अभी से काफी चिंता देखने को मिल रहा है। इससे पहले आईएमडी के जानकारी साझा की थी कि चक्रवात 'रेमल' अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर जाएगा। दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन से तस्वीरें सामने आई हैं।

End Of Feed