तबाही मचाने वाला है चक्रवात 'रेमल', 120kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बस-रेल-हवाई जहाज सब ठप...पढ़ें 5 बड़े अपडेट

Cyclone Remal latest Update in Hindi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज रात तक चक्रवात रेमल बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

Cyclone Remal Update in Hindi: बंगाल की खाड़ी उठा चक्रवात रेमल भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है और यह तूफान कभी भी तबाही मचा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज रात तक चक्रवात रेमल बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इस बीच कोलकाता हवाई अड्डे से अगले 21 घंटों के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं बाबूघाट से नौका सेवाओं को भी 27 मई तक निलंबित कर दिया गया है।

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने बताया कि रेमल उत्तर की ओर बढ़ रहा है और रविवार आधी रात तक मोंगला बंदरगाह के दक्षिण-पश्चिम के निकट सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच तटों को पार करने से पहले इसके और तेज होने की संभावना है। चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

End Of Feed