बांग्लादेश में चक्रवात सितरंग का कहर , बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के चार राज्यों को अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटे में चक्रवात सितरंग के कमजोर पड़ने की संभावना है, हालांकि पूर्वोत्तर भारत के चार राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
चक्रवात सितरंग तबाही मचा रहा है। बांग्लादेश में अब तक सात लोगों की मौत हुई है। चक्रवात सितरंग के तेवर को देखते हुए पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के चार राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 6 घंटों में इसके कमजोर पड़ने की संभावना जताई है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात सितरंग कमजोर होकर एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है और ढाका से लगभग 90 किमी उत्तर-पूर्व में, अगरतला से 60 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में बांग्लादेश के ऊपर 2.30 बजे IST पर केंद्रित है।
6 घंटे बाद कमजोर पड़ जाएगा सितरंग
मौसम विभाग ने कहा कि सिस्टम के अगले तीन घंटों के दौरान कमजोर पड़ने और बाद के छह घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।भाशन चार के नवगठित गाद द्वीप, जहां बांग्लादेश रोहिंग्या शरणार्थियों को स्थानांतरित कर रहा है, के भारी बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होने की आशंका थी। चक्रवात सितरंग के पड़ोसी भारतीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए एहतियात के तौर पर पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों से कई हजार लोगों को निकाला गया, 100 से अधिक राहत केंद्र खोले गए।
पूर्वोत्तर के चार राज्यों पर पड़ेगा असर
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।बांग्लादेश की सीमा से लगे कम से कम चार मेघालय जिलों में – पूर्व और पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स – प्रशासन ने अधिकारियों को चक्रवात के मद्देनजर मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया। मछुआरों को दोपहर तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के साथ-साथ बंगाल की उत्तरी खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और दक्षिण असम में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कृषि और बागवानी फसलों सहित खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited