Cyclone Tej: आज दोपहर तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलेगा साइक्लोन 'तेज', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Tej: मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में उठा चक्रवात 'तेज' शनिवार का एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। इसको लेकर आंध्र और तमिलनाडु के तटों पर तटरक्षक बलों को भी अलर्ट किया गया है।

चक्रवाती तूफान 'तेज'

Cyclone Tej: अरब सागर में उठा चक्रवात 'तेज' शनिवार का एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। अब मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से कहा गया है कि अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात 'तेज' के रविवार दोपहर से पहले बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

IMD ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'तेज' 21 अक्टूबर को 23:30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर यमन के सोकोट्रा के 330 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व, ओमान के सलालाह के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल ग़ैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। 22 अक्टूबर की दोपहर से पहले यह एक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने या फिर और तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे कहा है कि अरब सागर के ऊपर तूफान 25 अक्टूबर की सुबह अल ग़ैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा कि अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।

ओमान और यमन की तरफ बढ़ेगा चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर WML एक डिप्रेशन में केंद्रित है और 21 अक्टूबर को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 620 किमी दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 780 किमी दक्षिण और खेपुपारा (बांग्लादेश) के किमी 900किमी पर स्थित है। इससे पहले IMD ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र एक अवसाद में बदल गया है और रविवार तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और आसपास के यमन तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा।

End Of Feed