भीषण चक्रवाती तूफान में बदला साइक्लोन तेज, इन इलाकों में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। एक बयान में कहा- "भीषण चक्रवाती तूफान तेज अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।
यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा साइक्लोन तेज
अरब सागर में उठा साइक्लोन तेज, अब भीषण चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इस तुफान के कारण 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना जताई गई है। आईएमडी (IMD) ने साइक्लोन तेज की जानकारी देते हुए कहा कि यह फिलहाल यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है।
भारत में प्रभाव
आईएमडी की मानें तो साइक्लोन तेज का प्रभाव भारत में भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। जिसके कारण पश्चिम बंगाल में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है।
हवा की रफ्तार होगी 100 के पार
भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। एक बयान में कहा- "भीषण चक्रवाती तूफान तेज अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।"
बांग्लादेश में भी असर
आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited