चक्रवात रेमल: हवा इतनी तेज चलेगी कि ट्रेन के इंजन भी उड़ जाएंगे? मोटी-मोटी जंजीरों से बांधे गए डिब्बे

Cyclonic Storm Remal: आज रात तक चक्रवात रेमल बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इसके बाद 110 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

चक्रवाती तूफान रेमल

Cyclonic Storm Remal: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल क्या कुछ कर सकता है इसका अंदाजा इसके बंगाल तट से टकराने से पूर्व की तैयारियों से लगाया जा सकता है। मौसम विभाग ने यहां 110 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है। यानी हवा इतनी तेज होगी कि पटरियों पर खड़े ट्रेन के डिब्बे भी अपनी जगह से खिसक सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, अब रेल के इंजनों और डिब्बों को मोटी-मोटी जंजीरों के माध्यम से पटरियोंं से बांधा जा रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज रात तक चक्रवात रेमल बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इसके बाद 110 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है, उधर चक्रवाती तूफान से होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए नौसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक

वहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल को लेकर रविवार शाम अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में रेमल लैंडफॉल शुरू हो जाएगा। ऐसे में साउथ बंगाल में एनडीआरएफ की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात कर दिया गया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सोमवार सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी है। वहीं, बाबूघाट से नौका सेवाओं को 27 मई तक निलंबित कर दिया गया है।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Bihar Flood: 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, बूढ़ी गंडक, गंडक और गंगा नदी ने किया तबाह; बाढ़ से 45 लाख लोगों का जीना हराम

UP Police Constable Result 2024 Date: बिग ब्रेकिंग! इस दिन जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, सीएम योगी का निर्देश

Navratri 2024 3rd Day, Maa Chandraghanta Aarti Lyrics, Puja Vidhi : नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है मां चंद्रघंटा की पूजा, यहां जानें पूजा विधि, मंत्र, भोग, कथा, आरती सहित सारी जानकारी

5 October 2024 Panchang: पंचांग से जानिए नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त

वजन घटाने के लिए सुबह उठकर पीते हैं गर्म पानी तो न करें ये गलती, चर्बी पिघलने के बजाए शरीर में बनेंगी खतरनाक बीमारियां