Cyrus Mistry Death Case: अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस, हादसे के वक्त चला रही थीं कार; फिलहाल ICU में

Cyrus Mistry Death Case: ​​पालघर पुलिस के मुताबिक, अनाहिता फिलहाल आईसीयू में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा चार सितंबर, 2022 को हुआ था, जिसमें मित्री की जान चली गई थी।

Cyrus Mistry टाटा संस के पूर्व चेयरमैन थे। (फाइल)

Cyrus Mistry Death Case: उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के मामले में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के वक्त वही कार चला रही थीं और फिलहाल वह अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में हैं। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

पालघर के एसपी बालासाहब पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "टाटा संस के पूर्व चेयरमैन की मौत के मामले में पुलिस ने अनहिता पंडोले के खिलाफ धारा 304(ए), 279, 336 और 338 के तहत केस दर्ज किया है। वह एक्सिडेंट के दौरान कार ड्राइव कर रही थीं। उनके पति डेरियस पंडोल (60) का बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने केस फाइल किया है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed