Cyrus Mistry Death Case: अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस, हादसे के वक्त चला रही थीं कार; फिलहाल ICU में
Cyrus Mistry Death Case: पालघर पुलिस के मुताबिक, अनाहिता फिलहाल आईसीयू में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा चार सितंबर, 2022 को हुआ था, जिसमें मित्री की जान चली गई थी।
Cyrus Mistry टाटा संस के पूर्व चेयरमैन थे। (फाइल)
Cyrus Mistry Death Case: उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के मामले में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के वक्त वही कार चला रही थीं और फिलहाल वह अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में हैं। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पालघर के एसपी बालासाहब पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "टाटा संस के पूर्व चेयरमैन की मौत के मामले में पुलिस ने अनहिता पंडोले के खिलाफ धारा 304(ए), 279, 336 और 338 के तहत केस दर्ज किया है। वह एक्सिडेंट के दौरान कार ड्राइव कर रही थीं। उनके पति डेरियस पंडोल (60) का बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने केस फाइल किया है।"
यह हादसा चार सितंबर, 2022 को हुआ था, जिसमें मित्री की जान चली गई थी। डेरियस पंडोले जीवित बच गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं। सड़क जब पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकी थीं।
54 बरस के मिस्री और दोस्त जहांगीर पंडोले कार के पुल की रेलिंग से टकराने के चलते हुई दुर्घटना में मारे गए थे, जबकि डॉ.अनाहिता और उनके पति डेरियस गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी। वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे। पालघर पुलिस के मुताबिक, अनाहिता फिलहाल आईसीयू में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited