लालू यादव के यहां 'दही-चूड़ा' खाने पहुंचे नीतीश, अलाव की आग सेकते रहे लालू यादव, Video

Nitish Kumar : लालू का 'दही-चूड़ा' भोज हमेशा से ही बिहार की सियासत को नए रूप देता रहा है। लालू ने पूरे चार साल बाद एक बार फिर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। लालू का यह कार्यक्रम ऐसे वक्त में आयोजित किया गया है जब नीतीश कुमार इंडी अलायंस से नाराज बताए जा रहे हैं।

Nitish Kumar : मकर संक्रांति के दिन सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचे और वहां पर दही-चूड़ा खाया। इस दौरान उनके पास बैठे लालू यादव अलाव की आग से खुद को सेकते रहे। इस मौके पर नीतीश के साथ ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे। बिहार इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है। लालू के इस 'दही-चड़ी' भोज को राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।

चार साल बाद 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन

लालू का 'दही-चूड़ा' भोज हमेशा से ही बिहार की सियासत को नए रूप देता रहा है। लालू ने पूरे चार साल बाद एक बार फिर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। लालू का यह कार्यक्रम ऐसे वक्त में आयोजित किया गया है जब नीतीश कुमार 'इंडी'अलायंस से नाराज बताए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लालू की ओर से इस तरह का आयोजन काफी अहम माना जा रहा है।

अब राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है

समझा जाता है कि खरमास की समाप्ति के साथ ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। 'दही-चूड़ा' भोज के जरिए नेताओं के साथ एकजुटता एवं करीबी दिखाने की कोशिश भी की जा रही है। बिहार में ऐसे कई बड़े नेता हैं जिन्होंने अपने यहां 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन किया है।
End Of Feed