UP के ये 2 हादसे त्योहारों में सबक, ट्रैक्टर से हर रोज 10 और शॉर्ट सर्किट से 4 की मौत

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार साल 2021 में ट्रैक्टर पर सवारी के दौरान 5652 लोग घायल हुए । और इसमें 3899 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी तरह 2021 में शॉर्ट सर्किट के 1808 हादसे हुए और इसकी वजह से 1657 लोगों की मौत हो गई। नियमों की अनदेखी हादसे की एक बड़ी वजह है।

मुख्य बातें
  • कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गिर गई और उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई ।
  • भदोही में दुर्गा पांडाल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हुई है।
  • गाइडलाइन और कानून होने के बावजूद, आम लोगों के अलावा प्रशासन भी अनदेखी करता है ।

Accidents in India:त्याहारों के मौसम (Festival Season) में जरा सी लापरवाही खुशियों को मातम में बदल देती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए दो हादसे सबक हैं कि हमें ऐसे कदमों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जो हमारे लिए जानलेवा बन सकते हैं। पहला हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Tractor Accident)का है, शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पानी से भे खंती में गिर गई और उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई ।

संबंधित खबरें

दूसरी घटना भदोही (Bhadohi) जिले की है। जहां रविवार देर रात दुर्गा पूजा पांडाल में आग (Bhadohi Durga Puja Fire) लग गई। खबर लिखे जाने तक 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 52 लोग झुलस गए। हादसा शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से हुआ। जिसकी वजह से निकली चिंगारी से पांडाल में आग लग गई। इन घटनाओं से सबसे पहला सवाल यही उठता है कि ट्रैक्टर-ट्राली जो सामान ढुलाई में इस्तेमाल किया जाता है, तो उस पर 40 से ज्यादा लोग बैठ कर क्यों जा रहे थे। इसी तरह भदोही हादसे से सवाल उठता है कि जब शॉर्ट सर्किट से हमेशा हादसे का डर होता है, तो फिर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए जाते हैं। तो इसका सीधा जवाब है लापरवाही और नियमों की अनदेखी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से हर रोज 10 लोग मौत के शिकार हो रहे हैं, इसी तरह शॉर्ट सर्किट से हर रोज 4 लोगों की मौत हो जा रही है।

संबंधित खबरें

ट्रैक्टर यात्रा की लिए नहीं

संबंधित खबरें
End Of Feed