H3N2 के खतरे के बीच कोरोना भी उठा रहा सिर, देश में 114 दिनों बाद संक्रमण का आंकड़ा 500 के पार

Corona daily cases in India: गत शनिवार को देश में संक्रमण के 524 नए केस मिले। बीते साल नवंबर के बाद संक्रमण का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीते सात दिनों में संक्रमण के 2,671 नए केस सामने आए। बीते चार सप्ताहों से देश भर में कोविड संक्रमण में इजाफा देखने को मिल रहा है।

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि।

Corona daily cases: देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा की दस्तक के बीच कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाते हुए दिख रहा है। 114 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,781 पर पहुंच गई है। बीते सात दिनों में संक्रमण का आंकड़ा दोगुना भी हुआ है। हालांकि, संक्रमण का यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है।

संबंधित खबरें

शनिवार को देश में संक्रमण के 524 नए केस मिले

संबंधित खबरें

गत शनिवार को देश में संक्रमण के 524 नए केस मिले। बीते साल नवंबर के बाद संक्रमण का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीते सात दिनों में संक्रमण के 2,671 नए केस सामने आए। बीते चार सप्ताहों से देश भर में कोविड संक्रमण में इजाफा देखने को मिल रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed