8.5 करोड़ की लूट को अंजाम देने वाली 'डाकू हसीना' आई गिरफ्त में, हेमकुंड में 10 रुपए की शरबत ने ऐसे फंसाया

लुटेरे पति-पत्नी पुलिस द्वारा बिछाए गए 10 रुपये के ड्रिंक के झांसे में आ गए। इस दंपति से पुलिस ने 21 लाख रुपये बरामद किए है। दोनों कैसे हुए गिरफ्तार जानिए।

Mandeep kaur

गिरफ्त में मनदीप कौर उर्फ डाकू हसीना (Twitter@DGPPunjabpolice)

Daku Haseena Arrested: डाकू हसीना के नाम से जानी जाने वाली मनदीप कौर को पंजाब पुलिस ने 10 जून को लुधियाना में हुई 8 करोड़ 49 लाख रुपये की डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया है। मनदीप कौर और उनके पति जसविंदर सिंह को उत्तराखंड के चमोली के हेमकुंड साहिब से गिरफ्तार किया गया। दोनों डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद मत्था टेकने के लिए सिख धर्मस्थल हेमकुंड साहिब जा रहे थे। पुलिस ने इस दंपति के अलावा एक अन्य आरोपी गौरव को भी पंजाब के गिद्दड़बाहा से पकड़ा। मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी 12 लोगों में से 9 को गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिस द्वारा बिछाए गए 10 रुपये के ड्रिंक के झांसे में आ गए। इस दंपति से पुलिस ने 21 लाख रुपये बरामद किए है।

ये भी पढ़ें-इस गैंगस्टर से निपटने के लिए बनी थी यूपी एसटीएफ

10 रुपए की ड्रिंक पड़ी भारीपंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह नेपाल भागने की योजना बना रहे हैं। लेकिन इससे पहले इनकी हरिद्वार, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने की योजना थी। हालांकि, उत्तराखंड में सिख तीर्थस्थल पर आने वाले भक्तों की भारी भीड़ के बीच इन दोनों को पहचानना मुश्किल था। इसलिए, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त पेय सेवा आयोजित करने की योजना बनाई। इसी दौरान दोनों शरबत पीने के लिए स्टॉल पर पहुंचे। तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन शरबत पीने के लिए उन्हें अपने चेहरे से नकाब हटाना पड़ा। यहीं से पुलिस ने उन्हें पहचान लिया और गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस ने किया दोनों का पीछा

दिलचस्प बात यह है कि शरबत पीने के दौरान पहचान के बावजूद मनदीप कौर और जसविंदर सिंह को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया था। पुलिस ने इन्हें हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने दिया। इसके बाद ही पुलिस ने दंपति का कुछ दूर तक पीछा किया। उन्हें पकड़ने के ऑपरेशन का लेबल था 'लेट्स कैच द क्वीन बी'। लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक मनदीप कौर के दोपहिया वाहन से 12 लाख रुपये और उनके पति जसविंदर सिंह के बरनाला स्थित घर से नौ लाख रुपये बरामद किए गए।

कौन है मनदीप कौर उर्फ डाकू हसीना

मनदीप कौर उर्फ डाकू हसीना 8.49 करोड़ की लुधियाना डकैती की आरोपी है। उसने कथित तौर पर 10 जून को सीएमएस सिक्योरिटीज कंपनी के पांच कर्मचारियों को न्यू राजगुरु नगर इलाके में कार्यालय में बंदी बना लिया था। अब तक की जांच में पता चला है कि वह अमीर बनना चाहती थी। उसने कर्ज लिया था और पहले एक बीमा एजेंट और एक वकील के सहायक के रूप में काम कर चुकी है। उसने इसी साल फरवरी में जसविंदर सिंह से शादी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited