डल्लेवाल के रक्तचाप में हो रहा उतार-चढ़ाव, बिगड़ रही हालत, डॉक्टरों ने जताई चिंता
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल का रक्तचाप 80/56 तक गिर गया है और इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है।
डल्लेवाल का अनशन
Dallewal's condition has deteriorated: किसानों की मांगों को लेकर पिछले 42 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत सोमवार शाम को बिगड़ गई और उनका रक्तचाप गिर गया। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) से मुलाकात की।
डल्लेवाल से मेडिकल सहायता लेने का अनुरोध
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल का रक्तचाप 80/56 तक गिर गया है और इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है।
डॉ. अवतार सिंह ने कहा, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनका रक्तचाप तेजी से गिरा है। उनकी हालत देखकर हम चिंतित हैं। हम उन्हें कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दे सकते। गैर सरकारी संगठन ‘5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन’ की टीम में शामिल सिंह ने कहा, हमने उनके पैर ऊपर किए जिसके बाद उनके रक्त प्रवाह में थोड़ा सुधार हुआ। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल के रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार पर डाली जिम्मेदारी
20 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने डल्लेवाल के अस्पताल में भर्ती होने पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों पर डाल दी थी। किसान नेताओं ने पहले कहा था कि डल्लेवाल ने अपने अनशन के दौरान कुछ भी नहीं खाया। वह सिर्फ पानी ले रहे हैं। पिछले कई दिनों के दौरान पंजाब सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से डल्लेवाल को मनाने के कई प्रयास किए हैं कि अगर वह अपना अनशन नहीं तोड़ना चाहते हैं तो चिकित्सा सहायता लें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
डल्लेवाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, हम सभी ने उनसे चिकित्सा सहायता के लिए बार-बार अनुरोध किया। हम चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। मैं आज यहां यह कहने नहीं आया हूं कि आंदोलन खत्म होना चाहिए, बल्कि यह कहने आया हूं कि आपका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। सिंह ने कहा, डल्लेवाल ने पैनल से कहा कि उनके लिए कृषि मुद्दे पहले हैं, उनका स्वास्थ्य बाद में है। बैठक के नतीजे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे उनसे केवल चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, 14 जनवरी को लेंगे एस सोमनाथ की जगह
HMPV Virus Outbreak News Live: भारत में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट...चीन में वायरस से बिगड़ने लगे हालात
चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा बांध बनाने की योजना, भारत सरकार अलर्ट; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा
8 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, वी नारायणन होंगे ISRO के नए प्रमुख, 14 जनवरी को लेंगे एस सोमनाथ की जगह
Congress New Office: कांग्रेस का नया मुख्यालय बनकर तैयार, 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited