Damoh School Conversion: जिला शिक्षा अधिकारी पर भाजपा पदाधिकारियों ने फेंकी स्याही

Damoh School Conversion: भाजपा के दमोह जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है। राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी।

MP में Damoh के एक स्कूल में धर्मांतरण का 'धंधा' !

Damoh School Conversion: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ पदाधिकारियों ने दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर छात्राओं की वर्दी संबंधी विवाद में शामिल एक निजी स्कूल का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्याही फेंक दी। घटना उस समय हुई जब दोपहर में डीईओ एस के मिश्रा का वाहन कार्यालय परिसर से बाहर जा रहा था।

किसने ली जिम्मेदारी

भाजपा के दमोह जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है। राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी, क्योंकि एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं सहित लड़कियों को वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब की तरह दिखने वाले हेड स्कार्फ को पहने हुए दिखाया गया था।

End Of Feed