करतारपुर गुरुद्वारा साहिब परिसर में हुई डांस पार्टी, मांस-शराब परोसने का आरोप, छिड़ा विवाद
18 नवंबर को गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर में पीएमयू करतारपुर कॉरिडोर के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी ने डांस पार्टी का आयोजन किया था।
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में पार्टी के आयोजन पर उठे सवाल
Kartarpur Sahib Gurdwara: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल में करतारपुर दरबार साहिब गुरुद्वारा परिसर में एक डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद छिड़ गया है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर डांस पार्टी के आयोजन को लेकर सिखों की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कई लोगों ने मांस और शराब का सेवन किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डांस पार्टी के साथ मांस-शराब का इस्तेमाल
सिरसा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, नारोवाल (पाकिस्तान) में पीएमयू करतारपुर कॉरिडोर समिति में करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन के स्थानीय उपायुक्त और डीएसपी शामिल थे। इन्होंने एक डांस पार्टी का आयोजन किया और इस दौरान शराब और मांस का सेवन किया। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए।
सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया आयोजन
18 नवंबर को गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर में पीएमयू करतारपुर कॉरिडोर के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी ने डांस पार्टी का आयोजन किया था। तीन घंटे तक चलने वाली पार्टी का आयोजन श्री दरबार साहिब.के दर्शनी देवरी से 20 फीट की दूरी पर किया गया था। पार्टी रात 8 बजे शुरू हुई और इसमें नारोवाल के उपायुक्त मोहम्मद शारुख, जिला पुलिस अधिकारी नारोवाल और प्रमुख ग्रंथी गुरुद्वारा करतारपुर ज्ञानी गोबिंद सिंह सहित विभिन्न समुदायों के 80 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सिख समुदाय के सदस्यों ने इस पवित्र जगह पर डांस पार्टी आयोजित करने पर हैरत जताई है जहां गुरु नानक देव ने अंतिम सांस ली थी। इन्होंने इस वीडियो देखा जिसमें पीली पगड़ी पहने ज्ञानी गोबिंद सिंह पहली पंक्ति में बैठे हैं और पार्टी में मेहमानों के नृत्य का आनंद ले रहे हैं।
अब उठ रही कार्रवाई करने की मांग
वीडियो में सैयद अबू बकर कुरैशी नारोवाल डिप्टी कमिश्नर के साथ एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पाकिस्तान सरकार से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को पता होना चाहिए कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा हमारे लिए पूजा स्थल है। उन्हें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार मार्ग है जो पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है। 4.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर नवंबर 2019 में खोला गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited