छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मारे गए 30 माओवादी; ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा के पास पुलिस ने नक्सलियों को घेर रखा है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अब तक 30 नक्सली मारे जा चुके हैं।

नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
  • नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ क्षेत्र में मुठभेड़
  • अब तक मारे जा चुके हैं 30 नक्सली

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इन सातों के पास भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों का एनकाउंटर

पहले बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराह्न लगभग एक बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किये हैं। नई जानकारी के अनुसार 30 नक्सली मारे जा चुके हैं।

End Of Feed