दरभंगा से अयोध्या तक चलने वाली Amrit Bharat Express का कहां-कहां होगा ठहराव और क्या होगी टाइमिंग, जानिए सबकुछ
Darbhanga To Ayodhya Amrit Bharat Express: रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।
दरभंगा से अयोध्या तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन (फोटो- @rajtoday)
Darbhanga To Ayodhya Amrit Bharat Express: दरभंगा से अयोध्या तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज, रक्सौल होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन श्रीराम की अयोध्या और माता सीता की मिथिला नगरी को जोड़ेगी। अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या से दरभंगा की दूरी पूरी करने में 12 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा।
दरभंगा-अयोध्या अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज
- अमृत भारत ट्रेन सुबह 11 बजे अयोध्या से चलेगी।
- ट्रेन 12 स्टेशन का सफर तय करते हुए 12 घंटा 50 मिनट में दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।
- प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। अयोध्या से खुलकर मनकापुर, बस्ती होकर दोपहर 02:39 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- इसके बाद कप्तानगंज स्टेशन होकर समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा स्टेशन पर संध्या 04:38 बजे, नरकटियागंज स्टेशन संध्या 05:40 बजे पहुंचेगी।
- नकटरियागंज से चलने के बाद ट्रेन रक्सौल स्टेशन संध्या 06:42 बजे पहुंचेगी।
- बैरगनिया स्टेशन रात्रि 07:44 बजे, सीतामढ़ी स्टेशन रात्रि 08:46 बजे, जनकपुर रोड स्टेशन 09:28 बजे, कमतौल स्टेशन पर 10:10 बजे होते हुए दरभंगा जंक्शन पर रात्रि 11:50 बजे पहुंचेगी।
अमृत भारत ट्रेन का किराया
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। रेल मंत्रालय ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया तालिका को अंतिम रूप नहीं दिया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस की स्पीड
भारतीय रेलवे की अनुसंधान और परीक्षण शाखा के अनुसार अमृत भारत ट्रेन की स्पीड 130 किलो मीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। हालांकि यह स्पीड कोच के प्रकार और ट्रैक पर निर्भर करेगा।
- आईसीएफ कोच: 110 किमी प्रति घंटा
- एलएचबी नॉन-एसी कोच: 130 किमी प्रति घंटा
- एलएचबी एसी कोच: 160 किमी प्रति घंटा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited