दरभंगा से अयोध्या तक चलने वाली Amrit Bharat Express का कहां-कहां होगा ठहराव और क्या होगी टाइमिंग, जानिए सबकुछ

Darbhanga To Ayodhya Amrit Bharat Express: ​रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

दरभंगा से अयोध्या तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन (फोटो- @rajtoday)

Darbhanga To Ayodhya Amrit Bharat Express: दरभंगा से अयोध्या तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज, रक्सौल होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन श्रीराम की अयोध्या और माता सीता की मिथिला नगरी को जोड़ेगी। अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या से दरभंगा की दूरी पूरी करने में 12 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा।

दरभंगा-अयोध्या अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज

  • अमृत भारत ट्रेन सुबह 11 बजे अयोध्या से चलेगी।
  • ट्रेन 12 स्टेशन का सफर तय करते हुए 12 घंटा 50 मिनट में दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।
  • प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। अयोध्या से खुलकर मनकापुर, बस्ती होकर दोपहर 02:39 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसके बाद कप्तानगंज स्टेशन होकर समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा स्टेशन पर संध्या 04:38 बजे, नरकटियागंज स्टेशन संध्या 05:40 बजे पहुंचेगी।
  • नकटरियागंज से चलने के बाद ट्रेन रक्सौल स्टेशन संध्या 06:42 बजे पहुंचेगी।
  • बैरगनिया स्टेशन रात्रि 07:44 बजे, सीतामढ़ी स्टेशन रात्रि 08:46 बजे, जनकपुर रोड स्टेशन 09:28 बजे, कमतौल स्टेशन पर 10:10 बजे होते हुए दरभंगा जंक्शन पर रात्रि 11:50 बजे पहुंचेगी।

अमृत भारत ट्रेन का किराया

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। रेल मंत्रालय ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया तालिका को अंतिम रूप नहीं दिया है।

अमृत भारत एक्सप्रेस की स्पीड

भारतीय रेलवे की अनुसंधान और परीक्षण शाखा के अनुसार अमृत भारत ट्रेन की स्पीड 130 किलो मीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। हालांकि यह स्पीड कोच के प्रकार और ट्रैक पर निर्भर करेगा।
End Of Feed