महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की पैतृक संपत्ति होगी नीलाम, जानिए कितनी रखी गई है इनकी कीमत

Dawood Ibrahim: इससे पहले 2017 और 2020 में SAFEMA द्वारा दाऊद इब्राहिम की 17 से अधिक संपत्तियों की नीलामी की गई थी।

Dawood Ibrahim

दाऊद इब्राहिम

Dawood Ibrahim: महाराष्ट्र में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की चार पैतृक संपत्तियों की नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) प्राधिकरण (SAFEMA) 5 जनवरी को करेगा। ये संपत्तियां महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबके गांव में कृषि भूखंड के रूप में हैं, जो दाऊद इब्राहिम कासकर का पैतृक गांव हैं। इन चारों संपत्तियों की कीमत 19.2 लाख रुपये रखी गई है और सबसे छोटे प्लॉट का मूल्य 15,440 रुपये रखा गया है।

2017 और 2020 में भी हुई नीलामी

इससे पहले 2017 और 2020 में SAFEMA द्वारा दाऊद इब्राहिम की 17 से अधिक संपत्तियों की नीलामी की गई थी। इन संपत्तियों को दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ तस्करी और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के मामलों से संबंधित मामलों के लिए SAFEMA सक्षम प्राधिकारी द्वारा जब्त किया गया था। SAFEMA के बयान में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम कासकर की मां अमीना बी की चार संपत्तियों की नीलामी शुक्रवार, 5 जनवरी को की जा रही है। ये संपत्तियां महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ में दाऊद इब्राहिम के पैतृक गांव मुंबके में कृषि भूमि के रूप में हैं।

5 जनवरी को नीलामी

इसमें कहा गया है, कई बोलियां मिली हैं और बोली प्रक्रिया 5 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे के बीच होने वाली है। पिछली नीलामी में SAFEMA ने दाऊद की संपत्तियों की सफलतापूर्वक नीलामी की थी, जिसमें होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और 2017 में भिंडी बाजार के पास दामरवाला इमारत के छह कमरे शामिल थे, जिससे 11 करोड़ रुपये मिले थे। 2020 में SAFEMA ने दाऊद की छह और संपत्तियों की नीलामी की, जिससे कुल 22.79 लाख रुपये मिले।

दाऊद को जहर देने की उड़ी खबरें

बता दें कि हाल ही में रिपोर्टों में कयास लगे थे कि कि अंडरवर्ल्ड का कुख्यात सरगना दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। कथित तौर पर उसकी हालत गंभीर बताई गई थी। लेकिन इस खबर की पु्ष्टि नहीं हुई और बाद में इसे खारिज कर दिया गया। लेकिन मुंबई में रहने वाले उसके गिरोह के कुछ पूर्व सहयोगियों ने दावा किया कि दाऊद उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियों से पीड़ित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited