D-कंपनी और लारेंस गिरोह आए एक साथ, दबदबा-दहशत वापस पाने के लिए दाऊद ने मिलाया बिश्नोई से हाथ

D-Company: जेल में बंद लॉरेंस का एक भाई अनमोल बिश्नोई है जो कि फरार है। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लॉरेंस के भाई अनमोल की मुलाकात कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से बाहर डी कंपनी के एक सरगना से हुई है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि फरार अनमोल कुछ दिनों पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया और उसके बाद कीनिया में देखा गया।

दाऊद और बिश्नोई एक साथ आ गए हैं।

D-Company: अपने ढहते एवं कमजोर पड़ते काले साम्राज्य को संभालने और उसे नए सिरे से खड़ा करने के लिए अंर्डरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम ने भारत के ही कुख्यात गिरोह से हाथ मिला लिया है। यह गिरोह कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग है। अपराध की दुनिया में दाऊद गिरोह और बिश्नोई की जुगलबंदी हो गई, दोनों साथ आ गए हैं। इस बात का खुलासा हमारे सहयोगी अखबार नवभारत टाइम्स ने किया है। अखबार ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में मुंबई पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि दोनों गैंग मिलकर काम करने लगे हैं।

देश के बाहर डी-कंपनी से हुई अनमोल बिश्नोई की मुलाकात

लॉरेंस का एक भाई अनमोल बिश्नोई है जो कि फरार है। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लॉरेंस के भाई अनमोल की मुलाकात कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से बाहर डी कंपनी के एक सरगना से हुई है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि फरार अनमोल कुछ दिनों पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया और उसके बाद कीनिया में देखा गया। यही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई के दो और सक्रिय सदस्य गोल्डी बराड़ और कपिल सांगवान भी फरार हैं। बताया जाता है कि ये दोनों भी विदेश में हैं।

End Of Feed