महुआ के बहाने ममता पर निशिकांत ने कसा तंजः आजमगढ़ से अगर लड़े दाऊद इब्राहिम तो जीतने के 99% चांस

दरअसल, एक रोज पहले बंगाल सीएम बनर्जी ने कहा था कि वे लोग (बीजेपी वालों का) महुआ को हटाना (लोकसभा से) चाहते हैं। चुनाव से पहले यह चीज उन्हें और लोकप्रिय बनाएगी। अभी तक जो चीजें वह संसद के अंदर कह रही थीं, वह अब बाहर कहेगीं...।

nishikant dubey on mamata banerjee and mahua moitra

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, बंगाल सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को सपोर्ट करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि दीदी (बनर्जी) के लिए तो कुख्यात और मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम भी गद्दार नहीं है। वह वह उत्तर प्रदेश (यूपी) के आजमगढ़ से चुनाव लड़ जाए तो वह वहां से भी जीत सकता है।
शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) को उन्होंने मीडिया से कहा, "आजमगढ़ से अगर इब्राहिम भी चुनाव लड़ जाए तब मुझे लगता है कि उसके भी वहां से जीतने के 99 फीसदी आसार हैं। ऐसे में अगर ममता दीदी की थ्योरी सही है तब इसका मतलब है कि दाऊद गद्दार नहीं है।"
बकौल दुबे, "उन्होंने (मोइत्रा) न सिर्फ दर्शन हीरानंदानी को लॉग इन क्रेडेंशियल्स मुहैया कराए बल्कि उसे दिल्ली, बेंगलुरू और सैन फ्रैंसिस्को समेत कई जगहों से लॉग इन किया गया था। यह बड़ी साजिश थी। यह तो इंडी (INDI) गठजोड़ का इतिहास है कि वे भी दाऊद इब्राहिम जैसे भ्रष्ट और गद्दार लोगों की तरह हैं।"
वैसे, दुबे की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर आई है, जो कि उन्होंने अपनी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस : टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दिया था।
दरअसल, एक रोज पहले बंगाल सीएम बनर्जी ने कहा था कि वे लोग (बीजेपी वालों का) महुआ को हटाना (लोकसभा से) चाहते हैं। चुनाव से पहले यह चीज उन्हें और लोकप्रिय बनाएगी। अभी तक जो चीजें वह संसद के अंदर कह रही थी, वह अब बाहर कहेगी...।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited