दाऊदी बोहरा समुदाय ने की पीएम मोदी से मुलाकात, वक्फ एक्ट की जमकर की तारीफ, दिया अपना समर्थन
बातचीत में समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी को बताया कि वे 1923 से वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे और नए कानून के साथ अल्पसंख्यक के भीतर अल्पसंख्यक का ख्याल रखने के लिए उनकी सराहना की।

दाऊदी बोहरा समुदाय की पीएम मोदी से मुलाकात
Dawoodi Bohra delegation meets PM Modi: दाऊदी बोहराओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और वक्फ (संशोधन) अधिनियम के लिए उनका आभार जताया कि इसमें उनकी कुछ प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी से कहा कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी क्योंकि उन्हें 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के उनके दृष्टिकोण पर भरोसा है।
मंत्री किरेन रिजिजू भी थे मौजूद
बैठक में उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी थे। एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक शानदार बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की। बातचीत में समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी को बताया कि वे 1923 से वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे और नए कानून के साथ अल्पसंख्यक के भीतर अल्पसंख्यक का ख्याल रखने के लिए उनकी सराहना की।
भिंडी बाजार प्रोजेक्ट पर वक्फ ने ठोक दिया दावा
एक अन्य सदस्य ने कहा कि उनके समुदाय ने 2015 में मुंबई के भिंडी बाजार में एक परियोजना के लिए एक महंगी संपत्ति खरीदी थी और फिर नासिक के किसी व्यक्ति ने 2019 में इसे वक्फ संपत्ति के रूप में दावा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी सरकार ने इस तरह की प्रथा पर रोक लगा दी है।
शिया मुसलमानों के बीच एक समृद्ध लेकिन कम संख्या वाले समुदाय का प्रतिनिधित्व संसद की संयुक्त समिति के समक्ष उनके प्रतिनिधित्व के दौरान प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे ने किया था, जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने की थी। इस समिति ने संसद में पेश किए गए विधेयक की जांच की थी।
समिति की सिफारिशों के आधार पर ही विधेयक में कई नए संशोधन पेश किए गए, जिसे विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच संसद में पारित होने के बाद अधिनियमित किया गया। सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अदालत में सरकार ने वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन के लिए अहम बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट; 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

रक्षा निर्यात का बड़ा 'खिलाड़ी' बना भारत, लगाई जबर्दस्त छलांग, एक दशक में 34 गुना इजाफा

CDS चौहान और तीनों सेना प्रमुखों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

'दुश्मन का दोस्त दुश्मन', निशिकांत दुबे की अपील-तुर्किये, अजरबैजान की यात्रा पर मत जाएं भारतीय

पाकिस्तान को लगानी पड़ी सीजफायर की गुहार, भारत की हुई साफ जीत...वॉर हिस्टोरियन टॉम कूपर की खरी-खरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited