Kalu Guide Gwalior: ग्वालियर में 7 भाषाएं बोलने वाले मशहूर टूरिस्ट गाइड कालू की मिली लाश, विदेशी टूरिस्ट थे बहुत बड़े फैन

Tourist Guide Kalu Death Gwalior: मशहूर टूरिस्ट गाइड कालू ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि कालू नशे की गिरफ्त में था।

ग्वालियर का रहने वाला गाइड कालू अंग्रेजी सहित 7 विदेशी भाषाओं का जानकार था (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला गाइड कालू अंग्रेजी सहित 7 विदेशी भाषाओं का जानकार था बताया जा रहा है कि 25 जून की रात ग्वालियर किले से गिरने पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, कहते हैं कि कालू पिछले कुछ सालों से नशे की गिरफ्त में था।

पुलिस ने कालू की लाश को सोमवार सुबह किले की तलहटी से बरामद किया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।उसे स्मैक का नशा करने की लत लग गई थी वहीं कालू के भाई और पिता ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप अन्य टूरिस्ट गाइडों पर लगाया है।

अनपढ़ होने के बाद भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़

कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था कालू को इंग्लिश, इटालियन, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन जैसी विदेशी भाषाओं का ज्ञान था, अनपढ़ होने के बाद भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ थी।

End Of Feed