Kalu Guide Gwalior: ग्वालियर में 7 भाषाएं बोलने वाले मशहूर टूरिस्ट गाइड कालू की मिली लाश, विदेशी टूरिस्ट थे बहुत बड़े फैन
Tourist Guide Kalu Death Gwalior: मशहूर टूरिस्ट गाइड कालू ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि कालू नशे की गिरफ्त में था।
ग्वालियर का रहने वाला गाइड कालू अंग्रेजी सहित 7 विदेशी भाषाओं का जानकार था (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला गाइड कालू अंग्रेजी सहित 7 विदेशी भाषाओं का जानकार था बताया जा रहा है कि 25 जून की रात ग्वालियर किले से गिरने पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, कहते हैं कि कालू पिछले कुछ सालों से नशे की गिरफ्त में था।
पुलिस ने कालू की लाश को सोमवार सुबह किले की तलहटी से बरामद किया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।उसे स्मैक का नशा करने की लत लग गई थी वहीं कालू के भाई और पिता ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप अन्य टूरिस्ट गाइडों पर लगाया है।
अनपढ़ होने के बाद भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़
कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था कालू को इंग्लिश, इटालियन, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन जैसी विदेशी भाषाओं का ज्ञान था, अनपढ़ होने के बाद भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ थी।
7 देशों की भाषाएं बोलने में एक्सपर्ट
ग्वालियर किले पर आने जाने वाले विदेशी सैलानियों से ही उसने विदेशी भाषाएं सीखी थीं, कालू विदेशियों की पहली पसंद था। कालू सात साल की उम्र से ही ग्वालियर किले पर आने वाले सैलानियों को खाने-पीने के सामान बेचता था, पंद्रह साल की उम्र तक कालू स्पेनिश, जर्मन, इटेलियन, फ्रेंच, रशियन, सहित 7 देशों की भाषाएं बोलने में एक्सपर्ट हो चुका था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited