Telangana: बेटे को दफन कर रहे थे पिता तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा...; जिंदा देख अचरज में पड़ गए लोग

Telangana: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के एक मामले ने सभी को अचरज में डाल दिया। दरअसल, एक व्यक्ति का अपना बेटा समझकर पिता दफन करने जा ही रहे थे कि तभी अचानक से बेटा आ गया। इस वाकये को देखकर हर कोई हैरान था। इसके तत्काल बाद परिवार वालों ने जीआरपी को इसकी जानकारी दी।

तेलंगाना मौत मामला

Telangana: तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। दरअसल, विकाराबाद जिले में अंतिम संस्कार से ठीक पहले परिजनों का पता चला कि उनका बेटा जिंदा है। जिसको देख सब अचरज में पड़ गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना विकाराबाद जिले के नवंदगी गांव में हुई जहां 'मृतक' के परिजन उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

पेशे से दिहाड़ी मजदूर पी. येलप्पा (40) के परिवार के सदस्यों को उसकी मौत के बारे में सूचित किया गया था। एक शव के साथ येलप्पा का मोबाइल फोन पाया गया था जिसके बाद येलप्पा को मृत मान लिया गया था। अधिकारी ने कहा कि जीआरपी कर्मियों को 22 जून की रात विकाराबाद रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसका सिर कुचला हुआ था और पहचान से परे था।

शव के पास एक मोबाइल फोन मिला और पुलिस अधिकारियों ने उस फोन से परिवार के सदस्यों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि यह येलप्पा का है। अधिकारी ने कहा कि येलप्पा की पत्नी और उसके परिवार के सदस्य 23 जून को विकाराबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और शव की 'पहचान' करके बताया कि यह येलप्पा का है।

End Of Feed