Telangana: बेटे को दफन कर रहे थे पिता तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा...; जिंदा देख अचरज में पड़ गए लोग
Telangana: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के एक मामले ने सभी को अचरज में डाल दिया। दरअसल, एक व्यक्ति का अपना बेटा समझकर पिता दफन करने जा ही रहे थे कि तभी अचानक से बेटा आ गया। इस वाकये को देखकर हर कोई हैरान था। इसके तत्काल बाद परिवार वालों ने जीआरपी को इसकी जानकारी दी।
तेलंगाना मौत मामला
Telangana: तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। दरअसल, विकाराबाद जिले में अंतिम संस्कार से ठीक पहले परिजनों का पता चला कि उनका बेटा जिंदा है। जिसको देख सब अचरज में पड़ गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना विकाराबाद जिले के नवंदगी गांव में हुई जहां 'मृतक' के परिजन उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
पेशे से दिहाड़ी मजदूर पी. येलप्पा (40) के परिवार के सदस्यों को उसकी मौत के बारे में सूचित किया गया था। एक शव के साथ येलप्पा का मोबाइल फोन पाया गया था जिसके बाद येलप्पा को मृत मान लिया गया था। अधिकारी ने कहा कि जीआरपी कर्मियों को 22 जून की रात विकाराबाद रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसका सिर कुचला हुआ था और पहचान से परे था।
यह भी पढ़ें: रक्षक बना भक्षक! रिवॉल्वर के दम पर महिला पुलिस के साथ किया दुष्कर्म; आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
शव के पास एक मोबाइल फोन मिला और पुलिस अधिकारियों ने उस फोन से परिवार के सदस्यों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि यह येलप्पा का है। अधिकारी ने कहा कि येलप्पा की पत्नी और उसके परिवार के सदस्य 23 जून को विकाराबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और शव की 'पहचान' करके बताया कि यह येलप्पा का है।
परिजनों को सौंपा गया शव
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और वे उसे अपने गांव ले गये। जब परिवार और रिश्तेदार शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे तो दोपहर के समय कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उन्होंने जिले के तंदूर शहर में येल्लप्पा को जीवित देखा है। इस बीच, येलप्पा ने भी घर लौटकर परिजनों को चकित कर दिया।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में किसानों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, राहुल-प्रियंका बोले- जो कहा वो करके दिखाया
अधिकारी ने बताया कि येलप्पा के परिवार के सदस्यों ने तुरंत जीआरपी को इसकी सूचना दी, जो गांव पहुंची और शव को वापस लाकर विकाराबाद के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited