इमरान खान पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है भारत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमला हुआ। इसमें खान घायल हो गए हैं। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम घटना क्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

पाकिस्तान की घटना क्रम पर नजर रख रहा है भारत

पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) की रैली पर हुई फायरिंग पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर जो हमला हुआ है। उस पर हम करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे। कहने के लिए इससे आगे कुछ नहीं है क्योंकि इसके बारे बहुत कुछ जानकारी नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गौर हो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed